ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

संजय रतूड़ी
आशुतोष नेगी द्वारा उच्च न्यायालय में क्रिमिनल याचिका सख्या 255/2024 दायर कर कहा है कि पुलिस द्वारा उनको एससी एसटी एक्ट में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल डाला गया है। उनको सोची समझी साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट का मामला नही बनता हैं उक्त प्रकरण की जॉच स्वतंत्र एजेंसी से किए जाने के संबध में आज दिनांक 13/03/2024 को मा0 न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ में सुनवाई हुई। न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 03 सप्ताह में राज्य सरकार से जवाब दाखिल किए जाने के आदेश पारित किए गए।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...