Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शारदीय नवरात्र समापन पर चूलागढ़ पहुँचीं अध्यक्ष इशिता सजवाण, मंदिर विकास की घोषणाएं।

02-10-2025 06:52 PM

टिहरी गढ़वाल:-  

    शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री इशिता सजवाण चूलागढ़ सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुँचीं। उन्होंने मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर मां राजराजेश्वरी का आशीर्वाद लिया और मंदिर परिसर एवं आसपास क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

    मंदिर समिति के महासचिव भास्करानंद नौटियाल ने जानकारी दी कि इस बार की नवरात्रि विशेष रही, क्योंकि यह पूरे ग्यारह दिनों तक चली। उन्होंने कहा कि मां राजराजेश्वरी का यह सिद्धपीठ क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिवर्ष हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुँचते हैं। दशमी के दिन माता की विशेष दैत्य संघार पूजा का आयोजन किया जाता है जिसके बाद पूर्णाहुति के पश्चात् भव्य भंडारा व हरीयाली वितरित की जाती है 

    जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने मंदिर के बाहर आरसीसी दीवार निर्माण, व्यू प्वाइंट से मंदिर तक सीढ़ियों का निर्माण, तथा श्रद्धालुओं के बैठने हेतु टीनशेड बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मां राजराजेश्वरी मंदिर क्षेत्र को आस्था और पर्यटन दोनों दृष्टियों से विकसित किया जाएगा ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

महासचिव नौटियाल ने आगे बताया कि मंदिर के नव-निर्माण कार्य की गति तेज कर दी गई है और आने वाले चैत्र नवरात्र तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि मंदिर के विकास से पूरे क्षेत्र को लाभ मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि इससे पूर्व निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण द्वारा भी यहां पर 50 लाख रुपए से अधिक खर्च कर विकास कार्यों को धरातल पर उतर चुकीं हैं, जिन कार्यों की आज भी लोग बढ़-चढ़ कर सराहना कर रहे हैं।

इस मौके पर मंदिर समिति अध्यक्ष नीलम भट्ट, रावल देवेश्वर नौटियाल, जिपंस धनपाल बिष्ट, आशीष जोशी, विजय लाल, प्रियंका बसन्वाल, पूर्व पूर्व प्रमुख वीना सजवाण, केदार बर्त्थवाल, क्षेपंस रजनी देवी, सभासद सोहन नेगी, प्रधान उदय नेेगी, रतन सिंह रावत, ज्येती पंवार, विजय जोशी, सावेत्री देवी, डॉ विजय नौटियाल, विनोद कठैत, आशुतोष बिष्ट, दिगपाल कठैत, दीपक राणा, अजय नौटियाल, राकेश बिष्ट, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।


ताजा खबरें (Latest News)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 558 लाभार्थियों ने लिया लाभ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 558 लाभार्थियों ने लिया लाभ। 02-10-2025 11:45 PM

घनसाली:- भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में स्वास्थ्य एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएम...