ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

काशीपुर उधमसिंह नगर:
पत्रकार के घर पर हमला आप नेता की गुंडागर्दी
कलम पर खादी के गुंडों का हमला और खाकी बनी मूक दर्शक, जी हां कलम के सिपाही द्वारा सच को दिखाने पर खादी के गुंडों द्वारा घर में घुस कर हमला कर दिया गया, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश करती है, और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचाना करते हुए मुकदमा भी दर्ज करा लेती है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस खादी के दबाव में मूकदर्शक की भूमिका निभाने में अपनी वफादारी निभाने लगती है, यही वजह है कि घटना के घंटों बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जाती, और बेखौफ खादी की आड में पूरी वारदात का मास्टर माइन्ड खुलेआम घूम रहा है।
मामला काशीपुर के बांसफोड़ चौकी क्षेत्र का है, जहां रहने वाले पत्रकार आरिफ खान के घर में उस वक्त एक दर्जन से अधिक अपराधिक तत्व गुस गये जब आरिफ खान घर पर नहीं थे, उनके घर में उस वक्त भाई और मौसी मौजूद थे, जिनके द्वारा घर में घुसकर तोड फोड करते हुए धमकी दी गयी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया कि आप नेता यूनुस चौधरी के खिलाफ अगर कोई खबर लगाई गयी तो जान से मार दिया जाएगा, वहीं वारदात के दौरान हल्ला मचाने पर भीड एकत्र हो गयी, जिसके बाद अपराधिक तत्व घर के बाहर दुकान के लडके के साथ मारपीट करने लगे, और पत्रकार आरिफ खान को मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये, जो पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गयी, वारदात के बाद सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने पूरी घटना की तफ्तीश की और तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया, वहीं पत्रकार संगठन ने भी कोतवाली पहुंच कर पुलिस से तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन घटना के कई घण्टों बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी गयी, जिससे पत्रकारों में रोष बना हुआ है। एक दर्जन से अधिक अपराधिक तत्वों द्वारा पत्रकार के घर में घुस कर जान से मारने की धमकी और खबर ना चलाने की नसीहत देकर फरार होने के मामले में फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, एस पी सिटी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पत्रकार के घर पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वो पर जहाँ कार्यवाही को लेकर कलमकार आक्रोशित है, वही खादी की आड़ में पल रहे गुंडों का सहारा लेकर आखिर कब तक पत्रकारों की कलम को कुचलने के काम किया जाएगा, बहरहाल ये पहली बार नही हुआ है जब सच्चाई दिखाने वाले पत्रकारों का दमन किया गया हो, वही अगर कानून अपना काम ठीक से करे तो ऐसे अपराधियों के हौसले जरूर पस्त हो सकते हैं।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...