Tehri : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत न्याय पंचायतों में कैम्प शुरू
17-12-2025 04:27 PM
नई टिहरी
टिहरी गढ़वाल जनपद में "जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार" अभियान के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में आज से जनसेवा कैम्पों का आयोजन प्रारंभ किया गया। अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लोगों तक पहुँचाना है।
बुधवार को आयोजित कैम्प में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने न्याय पंचायत दिखोलगांव के राजकीय इंटर कॉलेज, चम्बा में कैम्प की अध्यक्षता की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनसमस्याओं की सुनवाई कर कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित से जुड़ी शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी समाधान के निर्देश दिए तथा कहा कि यह अभियान प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम है।
ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार हमारे द्वार पहुंच रही है जिसमें अधिकांश लोगों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही हुआ
फरियादी सोमवारी लाल सकलानी ने पेयजल की समस्या को लेकर अपनी शिकायत करते हुए कहा कि चंबा में सबसे अधिक पेयजल समस्या है, जिस पर डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द समस्याओं का हल होगा।
मंज्यूड़ की ग्राम प्रधान रानी नेगी ने कहा कि जो समस्याएं हमने बीडीसी बैठक में रखी थी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है वहीं उन्होंने सरकार से विक्टोरिया क्रॉस विजेता बी सी गब्बर सिंह नेगी के नाम से गांव में संग्रहालय बनाने की मांग की है।