Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी बांध के ऊपर 24 घंटे खुली रहेगी आवाजाही, जर्नी ऑफ टिहरी डैम कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह

27-05-2022 11:20 AM

 

टिहरी

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने टिहरी हाईड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज सीएम धामी पहुंचे है। सीएम धामी यहां टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के विकास और चारधाम यात्रा को लेकर बात की। साथ ही तीर्थ यात्रियों से रेजिस्ट्रेशन के बाद ही यात्रा करने की अपील की।

सीएम धामी गुरूवार को एक दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम 3:30 बजे कोटी हेलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचे। जहां से वह होटल ली रॉय टिहरी गढ़वाल पहुंचे। शाम चार बजे व्यू प्वाइंट (डैम टॉप) टिहरी गढ़वाल पहुंचकर टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित ‘जर्नी ऑफ टिहरी डैम’ कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं, इस दौरान केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी मौजूद रहे।

सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राज्य में छोटी परियोजनाओं की बहुत संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री मोदी की कल्पना स्वरूप उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बने इस पर हमारी सरकार काम कर रही है। वहीं, उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे रजिस्ट्रेशन के बाद ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें। हमारी प्राथमिकता है कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सुरक्षित आएं और सुरक्षित जाएं।

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री भारत सरकार आर.के. सिंह ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में हाइड्रो पॉवर का महत्त्व बहुत बढ़ गया। पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहिम में क्लीन सोर्सेज ऑफ एनर्जी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने टिहरी हाइड्रो बांध की क्षमता के पूरे उपयोग के लिए सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिन राज्यों के पास हाईड्रो पॉवर का पोटेंशियल है, उन राज्यों की आर्थिकी को बढ़ाने में हाईड्रो पॉवर की अहम भूमिका रही है। हाईड्रो पॉवर के क्षेत्र में उत्तराखंड में भी अनेक संभावनाएं हैं। हैं। उन्होंने कहा कि हाइड्रो प्रोजेक्ट बनाने में कठिनाई तो है, लेकिन समाधान सेंसिविटी से किया जाय तो हाइड्रो प्रोजेक्ट फायदेमंद होते है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि टिहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के अंश के लिए उत्तराखंड सरकार से जो मांग की गई है, उस पर न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। टिहरी बांध से संबंधित पुनर्वास के सभी लंबित मामलों का समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि टिहरी हाइड्रो में उत्तराखंड के 26 प्रतिशत के प्रकरण पर मंत्रालय में समीक्षा हो चुकी है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। कहा कि बांध के ऊपर सड़क में स्थानीय लोग 24 घंटे आवाजाही के लिए खुली रहेगी इसके साथ ही अन्य इमरजेंसी में आ-जा सकेंगे।


कहा कि पुनर्वास के सभी मसलों का निराकरण कर दिया गया है और जल्द ही सभी मसलों पर न्यायोचित निर्णय करेंगे। स्मॉल हाइड्रो प्रोजेक्ट को भी प्रोत्साहित किया जायेगा और टीएचडीसी के रूके हुए प्रोेजेक्ट भी शुरू करेंगे। कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है और इसका विकास अवश्य किया जायेगा, इसमें सभी योगदान जरूरी है।

इस मौके पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, विधायक किशोर उपाध्याय, बीजेपी जिला अध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल स्थानीय कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे । 


ताजा खबरें (Latest News)

ऋषिकेश: नटराज चौक पर भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत।
ऋषिकेश: नटराज चौक पर भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंदा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार की मौत। 25-11-2024 07:09 AM

ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...