Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी;- थौलधार के गांवों में विद्युत समस्याओं के निराकरण के लिए डीएम ने दिए निर्देश।

13-01-2024 06:25 PM

थौलधार, टिहरी:- 

विकासखंड थौलधार के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधियों द्वारा बार बार बीडीसी बैठकों के माध्यम से समस्या को उठाया जा रहा था। कई गांवों में विद्युत के तार झूलने की समस्या है तो कई जगह एक पोल से दूसरे पोल के बीच स्पान मानकों के विपरीत हैं। प्रधान संगठन टिहरी के जिलाध्यक्ष व ग्राम पंचायत मंजखेत के ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह राणा ने इस समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी को बाकायदा पत्र प्रेषित किया था। जिसमें उनके द्वारा पूर्व में दिए गए पत्रों का विभाग द्वारा संज्ञान न लिए जाने का जिक्र किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी टिहरी द्वारा शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिलाध्यक्ष राणा ने जिलाधिकारी महोदय का धन्यवाद करते हुए कहा की अब उम्मीद है कि विद्युत की समस्याओं से क्षेत्र की जनता को निजात मिल सकेगी।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...