Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: राजकीय महाविद्यालय नौघर लम्बगांव में चुनावी साक्षरता कार्यक्रम।

21-03-2024 07:37 PM


लम्बगांव: फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय नौघर, लंबगांव, टिहरी गढ़वाल में चुनावी साक्षरता क्लब (ELC) एवं स्वीप (SVEEP) के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण एवं अध्यनरत छात्र–छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु निर्वाचन नामावली (Electoral Roll) में निज मतदाता संबंधित जानकारी को प्राप्त करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गईं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगणों एवं छात्र– छात्राओं द्वारा मतदाता शपथ ली गई। यह जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के स्वीप नोडल अजीत सिंह राणा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर. एस.के पांडे, डॉक्टर.विपिन शर्मा, डॉक्टर. डॉक्टर. भरत राणा, भरत सिंह चुफाल, डॉक्टर.शुभम उनियाल, मायनी चौधरी, प्रियंका डिमरी, डॉक्टर. तरुण मोहन आदि उपस्थित रहे। कर्मचारी गण में प्रदीप, मकान, श्रीमती मधु आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।
अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि। 19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...