Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अंकिता भण्डारी हत्याकांड की तीसरी वर्षी पर श्रद्धांजलि।

19-09-2025 06:38 AM

घनसाली:- 

    घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 18 सितम्बर 2022 को घटी यह दर्दनाक घटना आज भी राज्य की बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है।

    कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अंकिता की निर्मम हत्या भाजपा नेता व तत्कालीन राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य और उसके साथियों ने की थी। हालांकि अदालत ने आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, लेकिन इस जघन्य हत्याकांड से जुड़े कई प्रश्न आज भी अनुत्तरित हैं।

उठाए गए मुख्य सवाल

1. घटनास्थल ध्वस्त करने पर कार्रवाई: अंकिता जिस कमरे में रहती थी, उस वंतरा रिसॉर्ट को यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर ध्वस्त कर दिया गया। क्या इसके लिए कभी जिम्मेदारी तय हुई?

2. VIP की पहचान: अंकिता ने अपने व्हाट्सऐप चैट में एक विशेष व्यक्ति (VIP) का जिक्र किया था। क्या उस व्यक्ति की जांच हुई और उसका नाम सामने आया?

3. विनोद आर्य की संपत्तियां: पुलकित आर्य के पिता व भाजपा नेता विनोद आर्य की रिसॉर्ट और अन्य संपत्तियों को सरकार ने जब्त क्यों नहीं किया?

4. CBI जांच की अनदेखी: जनता ने लगातार इस मामले की CBI जांच की मांग की थी। उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर CBI जांच की मांग की और 02 अक्टूबर 2022 को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया था। इसके बावजूद सरकार ने इस पर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई?

सरकार पर आरोप

कार्यक्रम में कहा गया कि राज्य में महिला व बाल अपराध के मामलों—चाहे वह कशिश हत्याकांड, अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या किरण नेगी हत्याकांड—में जांच और पैरवी कमजोर रही है। इसी कारण या तो आरोपी बच जाते हैं या उन्हें कम सजा मिलती है। इसका नतीजा है कि आज राज्य में महिला अपराधों की संख्या बढ़ रही है।

श्रद्धांजलि और संकल्प

कार्यक्रम में उक्रांद नेताओं ने कहा कि वे पहाड़ की बेटियों अंकिता, किरण और कशिश को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। सभी ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्य सरकार से लंबित सवालों के जवाब देने और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

श्रद्धांजलि सभा में लोकेंद्र जोशी, महिला अध्यक्ष सुनीता रावत, आशीष कंडवाल, गणेश प्रसाद भट्ट, रघुवीर सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष अरविंद राणा, राकेश प्रसाद भट्ट, दिनेश गैरोला (अध्यक्ष गुरिल्ला संगठन) सहित अनेक लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...