ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:-
जलवायु परिवर्तन से कृषि को हो रहे नुकसान को लेकर भिलंगना ब्लॉक सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को बताया गया कि इस तरह के कोई भी कार्य ना करें जिससे जलवायु परिवर्तन पर विपरीत प्रभाव पड़े। वहीं लोगों से जलवायु परिवर्तन को रोकने की अपील भी की गई। कार्यक्रम में मौजूद रीप के जिला सहायक प्रबंधक अधिकारी अतुल नौटियाल ने बताया कि लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से इकोलॉजी प्रभावित हो रही है जिसका सीधा असर कृषि क्षेत्र पर पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण जंगलों के लगातार घटना,कृषि भूमि पर आवासीय कालोनियों विकसित करने,जंगलों में लगने वाली आग व प्रदूषण है। जिससे ग्लेशियर पिघलकर काम हो रहे है। जिससे भूमिगत जल व स्रोतों पर पानी कम होता ज रहा है साथ बेमौसम या कम बारिस होने से कृषि पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने लोगो से पर्यावरण को संरक्षित रखने व जलवातु परिवर्तन रोकने के लिए जंगलों का संरक्षण व संवर्धन करने के साथ ही प्रदूषण में कमी लाने की अपील की।
इस दौरान डीपीआरओ अनुज बहुगुणा, जिला सहायक प्रबंधक रीप अनुभव रयाल, ब्लॉक समन्वयक विजयराम डोभाल, आशीष कोठारी, अमित चौहान, विशाल कुमार, सुनीता देवी, ममता, बबली, बृजा, लक्ष्मी, आदि मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...