Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी: एस आर टी कैंपस में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

08-03-2024 08:53 PM

नई टिहरी

लोकेंद्र दत्त जोशी 

बादशाही थौल 7 फ़रवरी, अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्वामी रामातीर्थ परिसर तिहरी  में महिला अधिकार एवम अधिनियम पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गायी। इस असर पर महिला समन्वयक प्रो. वीणा जोशी विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डा , विधि संकाय से एस. के. चतुर्वेदी डा. कंचन पंत गृह विज्ञान के आलावा डॉ, सुमन लता द्वारा एक व्याख्यान माला महिला अधिकार अधिनियम पर आयोजित की गयी, जिसमे  समन्वयक सचिव आराधना बधानी उपस्थित रही।। 

महिला आधिकार अधिनियम में पर स्नातक की छात्राओं के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। गोष्ठी में  प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी किया गया। कार्यक्रम संरक्षक डॉ ए.ए., बौड़ाई ने किया। कार्यक्रम प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, प्रो. एम एम एस नेगी, प्रो. एस बी थपलियाल, प्रो. पी डी सेम्ल्टी, डा नीरज जोशी, डा. सुमन लता, डा सुमन लता डा. रविन्द्र डा. शुभदीप, डा, शुभ दीप डा आशुतोष, डा अभिषेक साहित परिसर की सभी संकायों से छात्र छात्राएं उपस्थित रही।कार्यक्रम में संचालन अंकिता रस्तोगी ने किया।


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...