Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने दी रेस्क्यू करने की अहम जानकारी।

04-01-2025 09:28 PM

टिहरी गढ़वाल:- 

    मानव वन्यजीव संघर्ष के लिए गठित क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) के नए सदस्यों को वन विभाग की ओर से प्रशिक्षण और अभिमुखीकरण कार्यशाला में मानव और वन्य जीव के बीच संघर्ष के दौरान हुई घटनाओं को न्यून करने और घटना के बाद रेस्क्यू को लेकर अहम जानकारी दी गई। शनिवार को वन चेतना केंद्र में उप प्रभागीय वनाधिकारी रश्मि ध्यानी ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। बताया कि मानव वन्यजी रेस्क्यू टीम संघर्ष दल में 8 नए सदस्यों को जोड़ा गया है, क्यूंकि कई पुराने टीम सदस्यों का स्थानांतरण हो गया है। यह दल इस तरह की घटनाएं होने पर 24 घंटे एक्टिव मोड़ पर रहेंगे। कहा कि बीते कुछ सालों में मानव और गुलदार व भालू के संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं। खासकर गुलदार ने भिंलगना, प्रतापनगर, नरेंद्रनगर, जौनपुर आदि क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। ऐसे में यह प्रशिक्षण उनके लिए भविष्य में काम आएगा।

    वन क्षेत्राधिकारी टिहरी रेंज आशीष डिमरी ने क्यूआरटी सदस्यों को हथियारों के प्रयोग, सर्विसिंग और मरम्मत की जानकारी दी। कहा कि अब जबकि फायर सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सीजन शुरू होने से पूर्व नए भर्ती हुए फॉरेस्ट गार्ड, फारेस्टर और संबंधित कर्मियों को यह महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया है। डिमरी ने बताया कि वन प्रभाग टिहरी की टीम ने इस तरह के ऑपरेशन में हमेशा अहम भूमिका निभाई है। मुख्य प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह सजवाण ने गुलदार की गतिविधियां, गुलदार के हमले से बचाव, घटना होने पर समुदाय की सुरक्षा, पिंजरा लगाने, नाइट विजन कैमरा, ट्रैप कैमरा, ट्रैंक्यूलाइज से रूबरू कराया।


ताजा खबरें (Latest News)

Rishikesh: योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है-अनिल रावत
Rishikesh: योग शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखने में मदद करता है-अनिल रावत 06-01-2025 10:00 PM

रिपोर्ट -नवीन नेगी ऋषिकेश -राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्कड़घाट ब्लॉक डोईवाला में शिविर के समापन पर बच्चों को योग...