Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज होंगे घोषित।

30-04-2024 09:03 AM

    उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। जबकि अन्य सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है।उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

   आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।

उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल के साथ लॉग इन करें।

यहां लॉग इन करते ही आपको अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

    उत्तराखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर के ऑप्शन पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।फिर आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।

    उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आने में बस कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित करेंगे। 


ताजा खबरें (Latest News)

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा
सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा 19-05-2025 09:45 PM

सिरदर्द से न हो परेशान, यहां मिलेगा उचित समाधान : डॉ शालिनी मिश्रा दौड़ भाग की ज़िंदगी में अक्सर लोगों में सिरदर्द की सबसे अधिक समस्याएं देखने को मिलती है, यहां तक कि आज के दौर में हर तीसरा व्यक्ति सिरदर्द य...