ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
हरिद्वार:-
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली जीत।
निर्विरोध चुने गए जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह चौधरी।
उपाध्यक्ष सहित पाँच ब्लॉक प्रमुख चुने गए निर्विरोध।
जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत।
बहादराबाद, लक्सर, भगवानपुर, खानपुर और रूडकी में निर्विरोध चुने गए ब्लॉक प्रमुख।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले कांग्रेस को नाकार रही हरिद्वार की जनता।
हरिद्वार में ऐसा पहली बार हुआ।
पीएम मोदी और सीएम धामी के कार्यों की वजह से मिली जीत _ महेंद्र भट्ट
22 सालो में पहली बार ऐसा हुआ हैं की हम ब्लॉक के साथ साथ जिला पंचायत अपना बनाने में हुए कामयाब _ महेंद्र भट्ट
हरिद्वार जिला पंचायत बोर्ड में भाजपा ने परचम लहरा दिया है। पंचायत चुनावों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए सोमवार को नामांकन किए गए। नामांकन के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए दूसरे किसी दल ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। जिसके बाद भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और जीत की बधाई दी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा नेताओं ने दावा किया कि जिले के सभी छह ब्लाक प्रमुख पदों पर भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे। गौरतलब है कि राज्य गठन के बाद पहली बार हरिद्वार जिले में भाजपा बहुमत के साथ अपना बोर्ड बनाने जा रही है। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि हरिद्वार पंचायत चुनाव में जहां बीजेपी ने अपना डंडा बजाया है वहीं इस जीत में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का जादू भी खूब चला है। जबसे हरिद्वार पंचायत चुनाव का बिगुल बजा तब से ही सांसद निशंक हरिद्वार के हर कोने में जाकर जनता का विश्वास जुटाने में लगे थे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...