Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार में उत्तराखंड से जाएंगे नेता, भाजपा ने जारी की सूची।

26-10-2022 02:35 AM

देहरादून:- 

हिमाचल चुनाव मे प्रचार के लिए भाजपा ने जारी की सूची।

हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव मे उत्तराखंड से जाएंगे नेता।

 भाजपा से सांसद, केबिनेट मंत्री, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी भी प्रत्याशियों के पक्ष मे चनाव प्रचार करेंगे। 

पार्टी की ओर से 20 और लोगो को हिमाचल चुनाव प्रचार में सहयोग के लिए भेजे गए ।

 प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को इस टीम के समन्वय की ज़िम्मेदारी दी गई है । 

    हिमाचल चुनाव में सहभागिता करने वाले सदस्यों मे सांसद अजय टम्टा , नरेश बंसल , धन सिंह रावत , सौरभ बहुगुणा , शिव अरोड़ा , प्रमोद नैनवाल , सहदेव पुंडीर , भूपाल राम टम्टा , फ़क़ीर राम टम्टा , मोहन सिंह बिष्ट , शक्ति लाल शाह , दुर्गेश्वर लाल , मुन्ना सिंह चौहान , बृजभूषण गैरोला , आदेश चौहान , ख़ज़ान दास, अरविंद पांडेय , कैलाश शर्मा , बलवंत सिंह भौरियाल व देहरादून की ज़िला पंचायत अध्यक्ष देहरादून मधु चौहान शामिल है।

उत्तराखण्ड से तीस लोगो की एक टीम सितंबर माह से ही हिमाचल में चुनाव प्रबंधन में जुटी है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...