Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी के सीमांत गांव गंगी में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

08-08-2022 03:43 AM

घनसाली, टिहरी:- 

    आजादी का अमृत महोत्सव- हर घर तिरंगा अभियान जहां विगत दिनों से सुर्खियों का मुख्य बिंदु बना हुआ है वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इसे भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। आजादी का अमृत महोत्सव को मनाते हुए देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर हर-घर तिरंगा अभियान को गाँव-गाँव घर-घर  पंहुचाते हुए आज विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अति दूरस्थ व अंतिम गांव गंगी में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष और हर घर तिरंगा अभियान के जिला सह संयोजक आनंद बिष्ट के नेतृत्व में पंचायत चौक मे उपस्थित ग्रामीणों ने हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आगाज किया ।

    अपने-अपने घरों पर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराते हुए उपस्थित मातृशक्ति नन्हे-मुन्ने बच्चों व बुजुर्गों नौजवानों का उत्साह देखकर कुछ अलग ही माहौल था। सहसंयोजक श्री बिष्ट ने कहा कि  मोदी जी की अंत्योदय विकास की अवधारणा, व उत्तराखंड सरकार की विकासपरक सोच व क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह  के अथक प्रयासों से आजादी के 72 बर्षो बाद यह गांव वर्ष 2019 में मोटर मार्ग से जुड़ा और विकास की मुख्यधारा से जुड़ते हुए आज इस गांव में कुछ पक्के मकान बनने शुरू हो गये हैँ वर्ष 2019 से पूर्व गंगी गांव के लोग घुत्तू बाजार से लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी पीठ में राशन लादकर टेढ़े-मेढे रास्ते से अपने गंतब्य गंगी गांव पंहुचकर अपना जीवन यापन करते थे।  

    वहीं जिला उपाध्यक्ष आनंद बिष्ट ने ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रतिज्ञा दिलाई कि आइये मिलकर हम-सब यह संकल्प लें कि हम भी अपने घरों पर अपने गावों मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरायें और आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।

    वहीं टिहरी के सीमांत गांव गंगी में भाजपा भिलंगना मंडल उपाध्यक्ष रणजीत राणा, नगर पंचायत घनसाली के नामित सभासद दरम्यान सिंह रावत,  भाजयुमो भिलंगना मंडल अध्यक्ष शौकीन भंडारी,  क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि धर्म सिंह, मंगल सिंह,  शेर सिंह, मदन सिंह,  कुंवर सिंह, लक्ष्मी प्रसाद आदि मौजूद रहे ।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...