Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से 20दिन में 20लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार

02-06-2022 03:10 PM

चमोली, उत्तराखंड

पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि बद्रीनाथ दर्शनों के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु ने 15 मई को उनके साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर हुई ठगी का मामला बद्रीनाथ थाने में दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और ठग को खोजने के लिए सर्विलांस और सभी माध्यम प्रयोग करते हुए मामले में सफलता पाई । जानकारी के अनुसार 15 मई को उत्तर प्रदेश से बद्रीनाथ दर्शन को आये अम्बरीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कोतवाली बद्रीनाथ में हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से केदारनाथ की यात्रा के लिये हैलीकाप्ट की आन लाइन बुकिंग के नाम पर 24, 590 रुपये की ठगी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर चमोली पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की। मामले की विवेचना थाना गोविन्दघाट के उपनिरीक्षक विनोद चैरसिया को सौंपी गई। जिस पर विवेचना अधिकारी ने मामले में सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले की लोकेशन की जानकारी जुटाई। जिसके बाद टीम ने बिहार पहुंच कर स्थानीय पुलिस और बैंक कर्मियों की मदद से 10 दिनों की मशक्कत के बाद अभियुक्त विभीषण महतो (19) पुत्र गणेश महतो निवासी ग्राम भवानी बीघा थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने मई माह में फर्जी कंपनी वेबसाइड बनाकर अभी तक एक माह में 20 लाख की ठगी करने की बता कबूल की है।


ताजा खबरें (Latest News)

लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा।
लंबगांव पुलिस पर युवक के गंभीर आरोप, SSP ने बताए निराधार – निष्पक्ष जांच के लिए मामला पौड़ी पुलिस को सौंपा। 19-09-2025 09:11 PM

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...