बालाजी सेवा संस्थान देहरादून की की तरफ से घनसाली मे निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन।
20-01-2024 08:34 PM
घनसाली।
बालाजी सेवा संस्थान देहरादून की की तरफ से घनसाली बाजार मे निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी एड्स जागरूकता एवं परामश ,एवम टी.बी.रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही एचआईवी टेस्ट स्क्रीनिंग भी की गई जिसमें बालाजी सेवा संस्थान की तरफ से डॉक्टर अनुराग बिष्ट, काउंसलर गजेंद्र तिवारी ,विवेक, अनीता श्रीयाल तथा व्यापार संघ से पंकज नेगी तथा दिनेश सेमवाल आदि मौजूद रहे। आसपास के लगभग 50 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया।