Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

अनोखी पहल, पिता की पुण्यतिथि पर पुत्र का हरित तर्पण।

17-07-2022 07:37 PM

बड़कोट उत्तरकाशी :- 

    शान्ति टम्टा:- उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट स्थित जंहा एक पुत्र ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर बेटे ने एक अनूठी मिसाल पेश कर दी है । आपको बता दें कि अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट के अंतर्गत नौगाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी साधु लाल पलियाल हर साल अपने पिता जी की पुण्यतिथि पर पौधारोपण करके हरित तर्पण की मिसाल पेश करते हैं। 

    साधु लाल बताते हैं कि 14 जुलाई 2018 को उनके पिता स्वर्गीय श्री मोला की प्रथम पुण्यतिथि थी , उसी दिन से प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रजातियों के फलदार ,सजावटी एवं औषधीय पौधों का रोपण करके स्मृति वन वाटिका बनाते हैं जिसकी देखरेख वह खुद करते हैं !पिता की पुण्यतिथि पर बने इस स्मृति वन वाटिका से उनका भावनात्मक लगाव बन गया है जिसका परिणाम यह हुआ कि जितने भी वृक्षों का रोपण किया गया था वह सब के सब अब खूब फल फूल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अब तक कुथनौर रेंज कार्यालय , नौगांव रेंज कार्यालय एवं विश्राम गृह बर्नीगाड़ आदि जगह स्मृति वन वाटिका बना चुके हैं। बर्नी गाड़ स्थित रेंज आवास व वन विश्राम भवन में मिश्रित वन की तर्ज पर कम जगह पर अधिक से अधिक प्रजातियों के पौधों क़ो रोपित किये गए है, एक ही साथ लगभग 30 प्रजातियों के फलदार, छायादार, औषधीय और शोभाकार प्रजातियों क़ो रोपित किया गया है, जिसमे बांज, देवदार, अनार, आंवला, अमरूद, खुबानी, प्लम, कनेर, तेजपत्ता, बॉटल ब्रूस, सिल्वर ओक, सौंणि,नींबू, सेब, रिठा, मोरपंखी और अन्य विभिन प्रजातियों क़ो रोपित किया गया है।

    साधु लाल पलियाल ने कहा कि ग्रामीणो क़ो अपने पूर्वजों की स्मृति में गाँव के आसपास कहीं भूमि चयन करके चारापती, इमारती और औषधीय पादपों का रोपण करना चाहिऐ ताकि जंगलों पर स्थानीय लोगों की निर्भरता कम हो और मानव वन्यजीव संघर्ष में कमी आएगी! इस तरह की पहल हेतु युवा लोगों क़ो आगे आना चाहिऐ और वन विभाग से समन्वय बनाकर नवीन तर्ज पर ग्राम वन विकसित कर सकते हैं।

    अपने पूर्वजों का वन नाम से संपूर्ण स्मृति वाटिका का संचालन किया जा सकता है!उन्होने कहा कि यदि किसी क़ो इस पहल हेतु मार्गदर्शन की आवश्यकता है तो वो विभागीय और व्यक्तिगत सहयोग करने हेतु तैयार है। इस पहल हेतु स्थल चयन, प्रजाति चयन और पौधों की देख रेख की रणनीति महत्वपूर्ण है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...