ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
रिपोर्ट -नवीन नेगी
नारायणबगड़ चमोली- नारायणबगड़ ब्लाक की ग्राम पंचायत जुनेर में लगा आयुर्वेदिक कैंप, 149 ग्रामीणों ने उठाया लाभ।आयुर्वेदिक कैंप ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में लगाया गया। कैंप में आयुर्वेदिक की टीम मौजूद रहीं।
ग्राम सभा जुनेर में बधुवार को आयुर्वेदिक शिविर लगाया गया जिसमें शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी,बवासीर व महिलाओं से संबंधित आदि बीमारियों का चेकअप एवं इलाज किया गया।
आयुर्वेदिक के चिकित्सा अधिकारीयों की टीमों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार कर औषधि वितरण करी, चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी ग्रामीण को दी। ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया दूरस्थ क्षेत्र में अस्पताल दूर दराज होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी कारण से जन मानस की सुविधा के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आयुर्वेदिक कैंप में मरीजों को निशुल्क औषधि दवाइयां वितरण की गई। जनमानस की सुविधा के लिए आगे भी कैंप लगाएं जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधान नरेंद्र भंडारी,उप प्रधान पुष्पा देवी, आयुर्वेदिक डाॅ विश्वजीत सिंह मांझी, प्रभारी फार्मासिस्ट सूरत सती, महिला मंगल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी वन सरपंच प्रताप सिंह राय ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पार्वती,अम्बी देवी आंगनवाड़ी सहायिका सरस्वती देवी आदि रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...