Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चमोली: जुनेर गांव में नवनिर्माण मां गिरिजा भवानी भव्य मंदिर के शिखर पर कलशों को स्थापना।

12-03-2024 01:19 AM

 रिपोर्ट- नवीन नेगी 

नारायणबगड़,चमोली-विकासखंड के ग्राम जुनेर मे मां गिरिजा भवानी के नवनिर्माण मंदिर के शिखर पर सोमवार को कलश की स्थापित मंत्रोच्चार के साथ की गई।। मां गिरिजा भवानी मंदिर समिति के तत्वावधान में कलश स्थापित कार्यकम आयोजित हुआ।महिलाओं ने कलश स्थापित से पूर्व कलश यात्रा निकाली।

 सोमवार को सुबह दस बजे से विधिवत पूजा-अर्चना कुल पुरोहित आचार्य शिव प्रसाद सती के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। शिखर कलश को पवित्र कर विशेष विधान लगभग दो घंटे तक चला, मंदिर प्रांगण में गाजे बाजे ढोल नगाड़ों की धुन व जयघोष के साथ मंदिर के शिखर पर चमचमाता कलशों को स्थापित किया गया, ग्रामीण महिलाओं ने भी भजन की स्तुति कर महौल को भक्तिमय बनाया, इसके बाद हवन-पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ, माता रानी को मेवाक खीर रूट भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में माता के भक्त उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया नव निर्माण मंदिर में आज कलश स्थापित किया गया, कलश स्थापित में ग्रामीणों का विशेष सहयोग है ,ग्रामीणों के सहयोग से ही मंदिर का निर्माण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह भंडारी ,मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह राई, सचिव बलबीर सिंह डोड, मनवर सिंह राई,कुंवर सिंह नेगी लक्ष्मण सिंह नेगी, बलबीर रौतेला, बीरेंदर भंडारी, महेंद्र सिंह नेगी ,दलबीर सिंह राई,खुशाल सिंह नेगी, नीरज नेगी ,धीरेंद्र नेगी उपप्रधान पुष्पा देवी, ममंद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी अम्बी देवी,राखी रावत,अंजू देवी,मीना देवी,प्रतीक्षा नेगी,प्रिया नेगी, पार्वती देवी, कुकरी देवी ,आशा देवी आदि महिलाएँ मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...