Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

जिले में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित हो रही है- डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट

23-05-2024 09:05 PM

उत्तरकाशी

संजय रतूड़ी- जिले में चारधाम यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित हो रही है। जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज गंगोत्री यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही हर्षिल में अधिकारियों की बैठक लेकर यात्रा से जुड़े इंतजामों को चाक-चौबंद बनाये रखने और तीर्थ यात्रियों की सहायता व सुविधा के लिए निरंतर तत्परता से जुटे रहने के निर्देश दिए। 

 जिलाधिकारी ने धामों व यात्रा पडावों पर यात्री सुविधाओं व सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने और इस बारे में हर दिन नियमित तौर पर रिपोर्ट देने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रा को सुगम, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिये सभी विभाग व संगठन निरंतर समन्वय बना कर कार्य करें।  

जिलाधिकारी ने हर्षिल में सीमांत क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ भी बैठक कर वाइब्रेंट विलेज के विकास सर संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन, उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

आज सायं तक यमुनोत्री में 12800 तथा गंगोत्री में 21791 तीर्थयात्री पहॅुंचे। कपाट खुलने के बाद से आज तक यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में कुल 340123 श्रद्धालु पहॅुंच चुके हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...