Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

देहरादून: मेहूवाला में श्रीराम कथा का विशाल आयोजन।

02-03-2024 11:29 PM

शनिवार को देहरादून के ऋषिविहार इन्द्राइन्क्लेव मेहूवाला में बड़ी धूमधाम से क्षेत्रीय लोगों के द्वारा डॉ. नन्दीश्वर जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई इस दौरान विधायक विनोद चमोली ने भी शिरकत की ।

प्रथम दिवस के अवसर पर कथा में महाराज डॉ. नन्दीश्वर जी द्वारा भगवान रामचन्द्रजी एवं भगवान की कथा श्रवण कराई गई और उन्होंने कहा कि भगवान राम मरदाया पुरुषोत्तम रहे है, वही उन्होंने कहा कि भगवान की कथा चारों घाटो पर नित्य निरंतर चलती रहती है, वही उन्होंने कहा कि पहला घाट ज्ञान का प्रतीक है जिसमें भगवान शंकर कैलाश में मां पार्वति को कथा सुना रहे हैं। वही दूसरा घाट भक्ति का प्रतीक है जहां काकभुशुन्डी जी नीलगिरी पर्वत पर पक्षी राज गरुड़ को श्रीराम कथा सुना रहे हैं । वही उन्होंने बताया कि तीसरा घाट कर्म का प्रतीक है जहां मानवल्य जी प्रयागराज में भारद्वाज मुनी को राम की महिमा बताते है, और चतुर्थ घाट समर्पण का प्रतीक है जहां गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज काशी में अपने अंत करण के सुख के लिए रामकथा का बोथा घार समर्पण को प्रतीक है की महिमा बत्त जहाँ गास्वामी तुलसी दास जी महाराज काशी में अपने अंत करण के सुख के लिए रामकथा का गायन कर रहे। 

यह कथा अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर को श्रीराम की प्रसन्नता में की जा रही है।

कथा एक मार्च से नो मार्च तक निरंतर चलेगी जबकि कथा का समय 02 बजे से 06 बजे तक रखा गया है । इस अवसर पर देहरादून के अनेकों सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...