Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Dehradun:- पवलगढ़ का नाम बदलकर अब सीतावनी कंजर्वेशन कहलाएगा, सीएम धामी के आदेश पर जारी हुआ शासनादेश।

20-01-2024 09:03 PM

देहरादून:-

उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर उत्तराखंड के पवलगढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर सीतावनी कंजर्वेशन रिज़र्व रख दिया है।

सीतावनी कंजर्वेशन रिज़र्व में माँ सीता का पौराणिक मंदिर और महा ऋषि वाल्मीकि आश्रम है जिसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग करता है और यहां जाने की अनुमति वन विभाग देता है।

उत्तराखंड की धामी सरकार देश की पहली ऐसी सरकार है जिसने एक संरक्षित क्षेत्र का नाम माँ सीता के नाम पर रखा है। ये जंगल 5824.76 हैक्टेयर क्षेत्रफल में फैला है जो टाईगर, हाथी, पक्षी व तितलियों के लिए प्रसिद्ध हैं । यहां बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थ यात्री भी जाते है।

इस जंगल को सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किए जाने की मांग, राम नगर और आसपास के कई छोटे बच्चो ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री धामी से की थी, जिस पर वन विभाग के अधिकारियों को सीएम धामी ने निर्देशित किया था, जिस पर आज शासनादेश जारी कर दिया गया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रभु राम का उत्तराखंड की देव भूमि से संबंध रहा है इसी क्रम में पवल गढ़ कंजर्वेशन रिज़र्व का नाम बदल कर अब सीतावनी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में कई बच्चों ने व स्थानीय लोगों द्वारा पत्र लिख कर अनुरोध भी किया था उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।


ताजा खबरें (Latest News)

बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त
बालगंगा रेंज में भालू की दहशत, बासर पट्टी व बूढ़ा केदार क्षेत्र में बढ़ी सतर्कता, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान ने लगाई रात्रि गश्त 18-12-2025 07:32 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वालपंकज भट्ट- टिहरी जनपद के बालगंगा वन रेंज के अंतर्गत बासर पट्टी और बूढ़ा केदार क्षेत्र में भालू की सक्रियता से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कुछ दिनों से रिहायशी इलाको...