ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




घनसाली, टिहरी:-
रविवार को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता, उत्कृष्ट समाजसेवी इंद्रमणि बडोनी की जयंती थी। इस अवसर पर प्रदेश में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, टिहरी के तत्कालीन जखोली वर्तमान भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी 11 गांव हिंदाव में जन्मे स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल ने बताया कि इंद्रमणि बडोनी ने हमेशा अलग राज्य के लिए लड़ाई लड़ी।
उन्होंने कहा कि 1979 से ही वे पृथक राज्य के आंदोलन में सक्रिय रहे और 1994 में उन्होंने ऐतिहासिक अनशन भी किया था। गौरतलब है कि उत्तराखंड आंदोलन को आकार और दिशा देने में इंद्रमणि बडोनी की अहम भूमिका रही। जनांदोलन को सफल नेतृत्व देने के कारण ही वाशिंगटन पोस्ट ने उन्हें ‘‘पर्वतीय गांधी’’ की संज्ञा दी थी। वहीं टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत भल्डगांव के राजस्व ग्राम बछड़ गांव में स्वर्गीय बडोनी जी की जयंती पर बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। ग्रामीण कुशी राम सेमवाल ने बचा की बछड़ गांव के लोग आज भी उत्तराखंड के आंदोलन को नहीं भूल पाए हैं क्योंकि जिस दौरान उत्तराखंड आंदोलन चला था उस दौरान भल्डगांव के सेकंडों लोगों ने इस जन आंदोलन में अपना योगदान दिया था जिस कारण आज भी लोगों को वो दर्द महसूस है जो आन्दोलन में अपना योगदान दिया था।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...