ताजा खबरें (Latest News)

नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...




घनसाली:-
बालगंगा रेंज के बूढाकेदार बाजार में दिनभर गुलदार की चहलकदमी से बाजरवासी काफी दहशत में रहे, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया। ग्रामीण मनमोहन रावत ने बताया कि सुबह - सुबह बालगंगा नदी के पुल के नीचे गुलदार दिखाई दिया जिससे लोगो मे डर के साथ ही कौतूहल भी जागा तथा देखते - देखते लोग पुल के ऊपर जमा हो गए लेकिन गुलदार कंही झाड़ियों में छिप गया। पुनः दोपहर को गुलदार दिखाई दिया। तबतक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया गया। वन क्षेत्र अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि गुलदार को विभाग के पिलवा स्थित लीसा डिपो में लाया गया है। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद किसी पार्क में छोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर वन बीट अधिकारी देवानंद नैथानी, सुधीर मैटाणी, आदि वन विभाग के तमाम लोग मौजूद रहे।
नई टिहरी:- सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक युवक केशव थलवाल द्वारा लंबगांव थाना पुलिस पर अमानवीय व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों को एसएसपी आयुष अग्रवाल ने निराधार बताया है। उन्ह...