ताजा खबरें (Latest News)
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में पहली बार उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष प्रया...
ऋषिकेश:-
विगत वर्षों की भांति इस बार खदरी श्यामपुर में ईशा कलूडा चौहान के द्वारा हर्बल होली के रंग के साथ , गाय के गोबर से निर्मित गोमय रंगों के साथ गुलाल बनाना सिखाया गया ।
समूह की महिलाओं के साथ स्थानीय महिलाओं को इन रंगों के बारे में उनकी शुद्धता व गुणवत्ता को कैसे बनाए रखना है वह बताया गया. उनके द्वारा ईशा चौहान के द्वारा अभी तक 6 ग्राम संगठन 15 समूह को हर्बल बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया है और आज हरिपुर, श्यामपुर , खदरी ,गड़ी मयचक के समूह व संगठन इन रंगों को बनाकर अपनी आजीविका का संवर्धन कर रहे हैं. जिसके लिए महिलाओं को सशक्त वर रोजगार से जोड़ने हेतु मां उत्तराखंड के महामहीम राज्यपाल द्वारा सम्मानित भी किया गया चुका है, अभी वर्तमान में नारी शक्ति महोत्सव देहरादून 2024 में उनके द्वारा उत्तराखंड मुख्यमंत्री के समक्ष रिंगाल के प्रोडक्ट बनाने का लाइव प्रसारण भी दिया गया है. जिसके लिए NRLM ब्लॉक डोईवाला द्वारा सक्रिय महिला के रूप में उन्हें सम्मानित भी किया गया.अंतरराष्ट्रीय महिला व बालिका विज्ञान दिवस 2024 में स्पेकस संस्था देहरादून द्वारा उन्हें महिला विज्ञान संचारक सम्मान भी दिया गया है।
वहीं उन्होंने बताया कि अभी हम रिंगाल पर भी काम कर रहे हैं, जिससे तरह तरह के अनोखे सुंदर हैंडीक्राफ्ट तैयार कर उत्तराखंड की वस्तुओं को देश दुनिया के सामने पेश करने जा रहे हैं।
ईशा चौहान द्वारा बताया गया है कि हर्बल रंग हल्के रंगों से निर्मित होते हैं और भीनी खुशबू प्रदान करते हैं जो कि बच्चों और वृद्धो के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं, उन्होंने बताया है कि हर्बल रंग चार रंगों से निर्मित होते हैं।
उन्होंने कहा है हर्बल रंग बनाने की प्रक्रिया थोड़ा महंगी और लंबी है वहीं दूसरी और गुलाल बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है आप अरारोट में नील या कपड़ों में डालने वाले उजाला को मिक्स करके आप गुलाल को बना सकते हैं लेकिन यह रंग हर्बल रंग की श्रेणी में नहीं आते हैं उनके द्वारा बनाए गए गोबर से निर्मित गोमय रंग होलिका दहन के लिए बहुत खरीदे जाते हैं जो इको फ्रेंडली होते हैं और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं होती है , पिछले वर्ष उनके 20 किलो हर्बल होली के रंग कनाडा विदेश की धरती में भी पहुंच चुके हैं, लोग गणेश चतुर्दशी के लिए स्पेशल ऑर्डर पर उनसे रंगों को मंगवाते हैं वह कुछ नामी गिरामी विद्यालय हैं जो अपने स्कूल व स्टाफ के लिए उनके द्वारा रंगों को खरीदते हैं, जिससे उनसे जुड़ी हुई महिलाएं स्वरोजगार कर सके।
ईशा चौहान बताया गया इस बार ऋषिकेश aiims स्टाफ द्वारा बहुत अधिक मात्रा में रंगों की खरीदारी हुई . उनके पास पहले से ही रंगों की बुकिंग शुरू हो जाती है. ईशा चौहान द्वारा बताया गया कि यह सब इतना आसान नहीं था, इन कसौटी में खरा उतरने के लिए उन्होंने अपने कार्य में पारदर्शिता लाई , वस्तु की शुद्धता व गुणवत्ता पर काम किया ।
आपको बताते चलें ईशा चौहान भीमल ,पीरुल हर्बल साबुन , मोमबत्ती, जूट के प्रोडक्ट, डिजाइनर राखियां, हर्बल होली के कलर, गाय के गोबर के प्रोडक्ट, आर्टिफिशियल फ्लावर ज्वैलरी, और रिंगाल से बने प्रोडक्ट पर काम कर रही है. उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति नेचुरल वस्तुओं पर काम कर सके जिससे प्रकृति के साथ समायोजन करके इको फ्रेंडली वस्तुओं का उत्पादन करके व उत्तराखंड की वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर एक पहचान मिल सके। उन्होंने सरस्वती जन कल्याण संस्थान देहरादून के माध्यम से रिंगाल से बनी वस्तुओं को बनाना सीखा , और संस्थान के मदद से उनसे जुड़कर महिलाएं रिंगाल पर काम करके स्वरोजगार से जुड़ रही है।
ईशा चौहान के साथ जुड़ी रुचि बंदोलिया का कहना है कि उनके साथ जुड़कर मैंने घर पर रहकर ही स्वरोजगार करके अपनी आजीविका को जोड़ा है। इस बार रुचि बंदोलिया, सोनिया बलोदी, ज्योति उनियाल, नंदिनी चौहान, दिव्या, सुमन रानी, रेखा, प्रियांशु चौहान ने तीन प्रकार के होली के रंग बनाना सीखा है।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -न्याय पंचायत श्यामपुर के खदरी चौपड़ा फार्म में पहली बार उतराखड लोक पर्व ईगास बगवाल कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया। मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान के विशेष प्रया...