Tehri lok sabha: मसूरी में जेपी नड्डा ने टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
15-04-2024 09:29 PM
मसूरी:-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज मसूरी में गांधी चौक में आयोजित जनसभा को संबोधित किया और टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ ही टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने भी जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड को विशेष महत्व दिया गया है और यहां पर केन्द्र सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज सारे भ्रष्टाचारी एक होकर इंडिया गठबंधन के नाम पर लोगों के साथ छलावा कर रहे हैं। लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री को एक बार फिर देश की बागडोर देने का फैसला कर लिया है