ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...




रुद्रप्रयाग:-
10 मई से शुरू हो रही चार धाम यात्रा से पहले केदारनाथ में तीर्थ पुरोहित और स्थानीय व्यापारियों ने रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार पर यात्रा से पहले गलत नीतियां बनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें डीएम पद से हटाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इस पत्र के सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार पर स्थानीय लोगो की अनदेखी का आरोप लगाया है जबकि भाजपा ने इसे जांच का विषय बताया है।
उत्तराखंड की आर्थिकी की रीढ़ मानी जाने वाली चार धाम यात्रा इस साल 10 मई से शुरू होने वाली है लेकिन यात्रा से पहले सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती है दरअसल केदार घाटी में रुद्रप्रयाग के डीएम सौरभ गहरवार की चारधाम को लेकर की जा रही व्यवस्था से वहां के तीर पुरोहित समाज और स्थानीय व्यापारियों में खासी नाराजगी है तीर्थ पुरोहित समाज और स्थानीय लोगों का आरोप है कि डीएम सौरभ गहरवार यात्रा के लिए की जा रही व्यवस्था को बनाने और दुकानों को लगाने की गलत नीतियां बना रहे हैं जिसके लिए स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित समाज से किसी भी तरह का संवाद नहीं किया जा रहा...इस संबंध में तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को पत्र लिखकर डीएम सौरभ गहरवार को हटाने की मांग की है यही नहीं स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहित समाज में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग पर जल्द ही कोई एक्शन नहीं लिया गया तो 10 मई से अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल की जाएगी।
जैसे ही केदारघाटी के तीर्थ पुरोहितों समाज और स्थानीय व्यापारियों का शिकायती पत्र शासन में पहुंचा वैसे ही विपक्ष ने भी सरकार को गिरना शुरू कर दिया विपक्ष का आरोप है कि सरकार के इशारे पर डीएम मनमानी कर रहे हैं जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने सरकार से मांग की है कि चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहित समाज के साथ वार्ता करके कोई रास्ता निकाल लेना चाहिए जिससे यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
विपक्ष के आरोप और केदारनाथ के स्थानीय लोगों की नाराजगी पर भाजपा ने साफ कर दिया है कि सरकार स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए जांच करेगी की आखिर स्थानीय व्यापारियों तीर्थ पुरोहितों के बीच किस बात को लेकर विवाद है। भाजपा नेता विनोद चमोली ने कहा है कि शासन को जो पत्र स्थानीय लोगों की तरफ से भेजा गया है उसे पर सरकार पहले जांच कराएगी उसके बाद ही तथ्यों के आधार पर कोई कार्रवाई की जा सकेगी उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी और व्यापारियों को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...