Tehri Garhwal: तीन दिवसीय क्षेत्रपाल देवता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन।
07-03-2024 07:50 PM
घनसाली, टिहरी:-
टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित बासर पट्टी के मान्दरा गांव में क्षेत्रपाल देवता मंदिर में नव निर्मित भवन के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तीन दिवसीय पूजन का आयोजन किया गया, इस अवसर पर सात गांव के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। वहीं लाखों की लागत से बने नव निर्मित भवन में सात गांव की सभी जनता ने सहयोग कर क्षेत्रपाल देवता को समर्पित किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में ग्रामीणों में आपसी तालमेल भी खूब देखने को मिला। जिस कारण तीनों दिन देवता के प्रांगण में खूब भीड़ देखने को मिली।
वहीं मंदिर समिति की आगामी कार्यकारणी को लेकर समिति द्वारा आगामी चैत्र संक्रांति को बैठक बुलाई गई है जिसमे मंदिर निर्माण पर हुए खर्च का आय व्यय और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्वान पंडित देवेश्वर प्रसाद नौटियाल के मार्गदर्शन में हुआ जबकि विद्वान आचार्य राम प्रसाद रतूड़ी द्वारा भद्र मंड़ल का संपूर्ण पूजन किया गया साथ ही जसराम नौटियाल, सर्वेश्वर गैरोला, आशीष नौटियाल , जयप्रकाश नौटियाल पूजन पाठ किया गया, इस अवसर पर प्रधान ओमप्रकाश नौटियाल, मंदिर समिति अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मोहन लाल भट्ट, कोषाध्यक्ष अब्बल सिंह रावत, सचिव ब्रजपाल सिंह बिष्ट, शिव सिंह असवाल, प्रीतम सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।