Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पलायन हुए गांव में पौराणिक संस्कृति को जिंदा रखते प्रवासी युवा

01-06-2022 03:42 AM

टिहरी: 

    प्रकाश पर्व दीपावली को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है। वहीं उत्तराखंड के एक गांव में प्रवासी युवा आज भी पौराणिक संस्कृति के अनुसार ही दिवाली मनाने गांव जाते हैं । हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दीपावली का पूरे देश में अलग ही महत्व है। देश के हर कोने में लोग अपने रिवाजों के अनुसार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। वहीं टिहरी जनपद का मान्दरा गांव पहले ही 90 प्रतिशत कर चुका है लेकिन गांव के कुछ प्रवासी युवा आज भी गांव की पौराणिक संस्कृति को जिंदा रखने दिवाली मनाने शहरों से गांव आते हैं, और पौराणिक संस्कृति के अनुसार गांव में दिवाली मनाने है। युवा खुद तरह तरह के पकवान बनाते हैं और गांव में रह रहे बुजुर्गों को भी खिलाते हैं। जबकि मान्दरा गांव की दिवाली का आकर्षण भेलो होता है, भेलो को चीड़ की लीशादार लकड़ी से बनया जाता है और जलाकर घुमाया जाता है। वहीं पलायन आयोग के सदस्य रामप्रकाश पैन्यूली ने भी मान्दरा गांव के प्रवासी युवाओं की खूब सराहना की है और पलायन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की पहल की ।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...