Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

उत्तराखंड में पंचायतें होंगी मजबूत।

29-02-2024 09:01 PM

 उत्तराखंड के पंचायतीराज विभाग द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान एक संकल्प पारित किया है जिसमे संविधान की 11 वीं अनुसूची के सभी 29 विषयों को पंचायतीराज विभाग को दिए जाने का संकल्प पारित हुआ है। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की इन विभागों के आने से गांव का समग्र विकास होगा और इसी विकास से देश मजबूत होगा । कैबिनेट मंत्री ने कहा की सबसे पहले उनके द्वारा अपना सिंचाई विभाग इसी कार्य में पंचायतीराज के अधीन दिया जाएगा ।

 उत्तराखंड में सरकार अब पंचायतों को मजबूत करने जा रही है इसके लिए विधान सभा सत्र के दौरान सदन में एक संकल्प लिया गया जिसके तहत भारत के सविधान की 11 वी अनुसूची में वर्णित 29 विषयो यानी ऐसे विषयो को सीधा पंचायतों को प्रभावित करते है या पंचायत इन पर निर्भर है को अब पंचायती राज संस्थाओं को सौंपा जाएगा। इससे ग्राम पंचायतों और क्षेत्र और जिला पंचायतों को दूसरी संस्थाओं और विभागों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 

 सरकार के इस संकल्प से ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत में मजबूती आयेगी साथ ही प्रधान को अपनी पंचायत में कार्य करने के लिए विभागो के अधिकारियों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। सबसे बड़ी बात है की पंचायत प्रधान को अपने प्रधान सचिव की सीआर लिखने की पावर मिल जाएगी जिससे सचिव को तानाशाही समाप्त होगी और ग्राम पंचायत स्वय में सशक्त होगी। भारत सरकार की कई ऐसी योजनाएं है जो गांव तक पहुंच ही नहीं पा रही है उनका भी लाभ पंचायतों को मिल पाएगा। गांव के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण की जानकारी और योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर पर ही मिला पाएगा ।

 इन 29 विषयों का अधिकार ग्राम पंचायतों और जिला पंचायतों को मिल जाने से गांव की तस्वीर बदलने की एक उम्मीद जगी है। हालाकि अभी सदन में सिर्फ संकल्प लिया गया है अभी सवाल ये है की क्या सदन के इस संकल्प को धरातल पर उतारा जाएगा। हालाकि सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने अपने लघु सिंचाई विभाग को सबसे पहले ग्राम पंचायतों को ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। अब देखना ये होगा की इन 29 विषयो को कब तक पंचायत राज विभाग को सौंपा जायेगा।


आइए आपको बताते है की वह विषय कौन कौन से है जो पंचायती राज विभाग को सौंपने का संकल्प लिया गया है


1. कृषि, जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार है ।


2. भूमि विकास, भूमि सुधार का 

3. लघु सिंचाई, जलप्रबंध और जलविभाजक क्षेत्र का विकास।


कार्यान्वयन, चकबंदी और भूमि संरक्षण ।


4. पशुपालन, डेरी उद्योग और कुक्कुट पालन ।


5. मत्स्य उद्योग ।


6. सामाजिक वानिकी और फार्म वानिकी ।


7. लघु वन उपज ।


8. लघु उद्योग, जिनके अंतर्गत खादद्य प्रसंस्करण उद्योग भी हैं ।


9. खादी, ग्रामोद्योग और कुटीर उद्योग ।


10. ग्रामीण आवासन ।


11. पेय जल ।


12. ईंधन और चारा ।


13. सड़कें, पुलिया, पुल, फेरी, जलमार्ग और अन्य संचार साधन ।


14. ग्रामीण विद्युतीकरण, जिसके अंतर्गत विद्युत का वितरण है ।


15. अपारंपरिक ऊर्जा स्रोत ।


16. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम ।


17. शिक्षा, जिसके अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय भी है ।


18. तकनीकी प्रशिक्षण और व्यावसायिक शिक्षा ।


19. प्रौढ़ और अनौपचारिक शिक्षा ।


20. पुस्तकालय ।


21. सांस्कृतिक क्रियाकलाप ।


22. बाजार और मेले ।


23. स्वास्थ्य और स्वच्छता, जिनके अंतर्गत अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य


केन्द्र और औषधालय भी है।


24. परिवार कल्याण ।


25. महिला और बाल विकास ।


26. समाज कल्याण, जिसके अंतर्गत विकलांगों और मानसिक रूप से मंद


व्यक्तियों का कल्याण भी है ।


27. दुर्बल वर्गों का और विशिष्टतया अनुसूचित जातियों और अनुसूचित


जनजातियों का कल्याण ।


28. सार्वजनिक वितरण प्रणाली ।


29. सामुदायिक आस्तियों का अनुरक्षण।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...