डंडी कंडी के साहारे मरीजों को ले जाते हैं अस्पताल, तड़ीखेत के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार।
21-12-2023 09:57 PM
पिथौरागढ़:-
लोकसभा चुनाव आने ही वाले हैं अब नेताओं को जनता के बीच वोट मांगने और अपने उपलब्धियां गिनाने जाना ही पड़ेगा। वही पिथौरागढ़ जिले के तड़ीखेत के गांव वाले आज भी 1996 से ग्राम वासी गांव की रोड़ के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मरीजों को डंडी कंडी और डोली मे ले के हॉस्पिटल ले जाना पड़ता हैं, व गांव वासियों का दावा है की 72 साल बाद भी ग्राम वासियों को गांव की सड़क के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, ना हि गाव मे स्वास्थ सुविधा है ना हि शिक्षा, सरकारे बदलती जाति है। चुनाव आते है तो नेता वादे करते है कि बस इस बार वोट दे दो रोड़ आ जाएगी। लेकिन चुनाव जीतते ही गधे की सर पर सींग की तरह गायब हो जाते है। फिर अगले चुनाव में ही दिखते हैं, पर इस बार गांव के लोगो ने ठान लिया है की अगर चुनाव तक रोड नहीं आति तो वो हर वोट माँगने वाले पार्टी को एक हि बात कहेंगे की रोड़ नही तो वोट नहीं, अगर वोट चाहिये तो रोड़ देनी ही पड़ेगी।