ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली:-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में डाक्टरो व अन्य स्टाफ की तैनाती की मांग को लेकर बालगंगा वरिष्ठ नागरिक समिति एवम स्वास्थ्य समन्वय समिति के तत्वावधान में क्षेत्र की सैकड़ो जनता में शुक्रवार से अस्पताल परिसर के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन शुरू किया।इससे पूर्व अस्पताल से आधे कि मी की दूरी पर बेलेश्वर महादेव मंदिर में जुटे सैकड़ो महिलाओ व पुरुषों ने ढोलदामाउँ के साथ जुलूस निकालकर अस्पताल के समक्ष प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू किया।स्वास्थ्य समन्वय समिति की अध्यक्ष चमियाला की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार व वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल ने कहा कि विगक्त एक वर्ष पुर्व पी पी पी मोड़ से हटाने के बाद असपताल स्वीकृत 10 चिकित्सको के सापेक्ष मात्र एक फिजिशयन तैनात है।
क्षेत्र की जनता तभी से अस्पताल में डाक्टरो एवम एक्सरे, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की मांग करती आ रही है। इस संबंध में जनवरी माह में डीएम मयूर दीक्षित को भी अल्टीमेटम दिया गया तथा उन्होंने शीघ्र डाक्टरो की तैनाती का आश्वासन दिया लोकिन एक माह बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही न होने से क्षेत्र की जनता ने आंदोलन का निर्णय लेकर सरकार को चेताने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र मांगो पर कार्यवाही न कि तो आमरण अनशन कोय जाएगा। पहले दिन धरने पर बैठने वालों में समन्वय समिति की अध्यक्ष ममता पंवार, केदार सिंह रौतेला, विशेश्वर प्रसाद जोशी, रोशन लाल जोशी, अनीता पंवार, दीपा पंवार व धर्म सिंह बिष्ट शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव उम्मेद सिंह चौहान, सब्बल सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, अब्बल सिंह रावत, जसवीर नेगी, प्रताप सिंह राणा, हुकम सिंह रावत, प्रधान सुमित्रा देवी, विजय प्रकाश पैन्यूली, विनोद लाल शाह, लक्ष्मन चौहान , उत्तम पंवार , हरीश रावत, सविता मैठाणी, गुरिल्ला संघटन के दिनेश गैरोला, धनवीर बिष्ट, अश्वनी मैठाणी, मुन्नी देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...