Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

ऋषिकेश बाइपास निर्माण को मिली स्वीकृति, यातायात दबाव में होगी कमी – मंत्री सुबोध उनियाल

03-08-2025 07:13 AM

दिल्ली, देहरादून:- उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-07 के पुनर्वास एवं उन्नयन, साथ ही तीनपानी से खारास्रोत पुल तक 13.57 किमी लंबे ऋषिकेश बाइपास निर्माण कार्य को वार्षिक योजना 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान किया जाना, प्रदेश विशेषकर टिहरी एवं आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी सौगात है।”

मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से ढालवाला, मुनिकीरेती एवं ऋषिकेश शहर में यातायात का दबाव कम होगा, जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यात्रियों को निर्बाध एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। यह बाइपास विशेष रूप से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनहित के लिए संकल्पबद्ध है और जनता की प्रत्येक समस्या का समाधान कर, सहज एवं सुगम जीवन प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।


ताजा खबरें (Latest News)

सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन
सीमा सुरक्षा को लेकर उत्तरकाशी में बॉर्डर मीटिंग, सेना आईटीबीपी सहित विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय पर मंथन 15-12-2025 06:00 PM

उत्तरकाशीवरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा की वाल से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती कमलेश उपाध्याय द्वारा आज 15 दिसम्बर 2025 को पुलिस लाइन ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ सहित क...