Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सैनिक कल्याण मंत्री।

02-06-2022 03:30 AM

चम्पावत  ब्यूरो:

    जनपद चंपावत में शहीद सम्मान यात्रा के तहत 57 अमर शहीद सैनिकों के परिजनों को शॉल एवं ताम्रपत्र देकर सम्मान किया इस दौरान मुख्य अतिथि तथा सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्थानीय विधायक पूरण फर्त्याल, तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। शहीद सम्मान यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान लोहाघाट में किया इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। अपने संबोधन में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा शहीद परिवारों के घर आंगन की मिट्टी इकट्ठा की गयी। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि पवित्र देवभूमि से अनेक शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके इस बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि देश सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलि देने वाले महान वीर सपूतों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है।

    उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई है जिससे पूर्व सैनिकों तथा सैनिक परिवारों को तमाम सहुलत मिल सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार देहरादून में एक भव्य शहीद सैन्य धाम का निर्माण करने जा रही है। जिसके लिए शहीदों के घरों से मिट्टी एकत्र कर सैन्य धाम का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि सैन्य परीक्षा जैसे एनडीए एवं सीडीएस परीक्षा की तैयारी करने के वालो को 50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश भर के सैनिक वन रैंक वन पेंशन की काफी समय से मांग कर रहे थे जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी कर देश के सैनिकों को लाभान्वित लाभान्वित किया इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।वही गणेश जोशी के द्वारा प्रत्येक शहीद के परिवार में से एक सदस्य को सरकार उनकी योग्यतानुसार सरकारी नौकरी भी देगी।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...