ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...
घनसाली:-
पंकज भट्ट - टिहरी जनपद के बासर और थार्ती कठुड़ पट्टी के मध्य विराजमान मां ज्वालामुखी के मंदिर में हर वर्ष चैत्र नवरात्रि व मेले का आयोजन किया जाता है वहीं चैत्र नवरात्र के अवसर पर प्रसिद्ध सिद्धपीठ ज्वालामुखी मंदिर में अष्टमी के दिन मंदिर में आयोजित देवी भागवत महापुराण एवम रामकथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी।इस अवसर पर उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर में दर्शन कर चढ़ाव भेंट कर मनौती मांगी। तथा कथा श्रवण कर व्यास पीठ का भी आशीर्वाद लिया। अष्टमी पर प्रसिद्ध उद्योगपति एवम बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने श्रीमद देवी भागवत और रामकथा के आयोजन में विशाल भंडारे का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि आज से 35 वर्ष पहले उनके पिता स्व0 बालगोविंद सेमवाल ने यहां पर भंडारे का आयोजन किया था ,जिस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आज 35 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं उन्होंने बताया कि दूर दराज देश विदेश से माता के प्रति हजारों लोगों की श्रद्धा है, जबकि जो भी व्यक्ति माता के दर्शन करता है उसकी हर एक मनोकामना पूर्ण हो जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि मेरा बचपन माता के इर्द गिर्द ही गुज़रा है जिस कारण मैंने यहां पर बलि प्रथा जैसी खतरनाक चीजों को भी देखा है जबकि बलि प्रथा को बंद करने में भी वीरेन्द्र सेमवाल के पिता बालगोविंद सेमवाल का अहम योगदान रहा है जिस कारण तभी से यहां पर देवी भागवत का आयोजन किया जाता है। वहीं वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने बताया कि मां ज्वालामुखी देवी टिहरी उत्तरकाशी के हजारों लोगों की आराध्य देवी है और हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।
वहीं मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अमनदीप भट्ट ने बताया कि हिमाचल के कांगड़ा से आए भुजंगी भट्ट ब्राह्मणों के साथ मां ज्वालामुखी तिसरियाडा गांव पहची जबकि देवढुंग में मां ने अपना स्थान विराजमान किया। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ ज्वालामुखी के प्रति लोगो की अटूट श्रद्धा की बदौलत करोड़ो रु की लागत से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। तथा मंदिर परिसर का भी लगातार विकास किया जा रहा है। उन्होंने 9 दिवसीय अनुष्ठान में सहयोग के लिए सभी समिति के पदाधिकारियों,सदस्यों व लोगो का आभार जताया। वहीं भंडारे में शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह व गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का समाजसेवी वीरेन्द्र दत्त सेमवाल ने धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष बचल सिंह रावत, सोहनलाल रतूड़ी, अमनदीप भट्ट, अमर सिंह राणा, क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह, राज्यमंत्री रामप्रकाश पैन्यूली, अतर सिंह तोमर, रामकुमार कठैत, राजीव कंडारी, जयवीर मिंया, प्रशांत जोशी, गिरीश नौटियाल, ओमप्रकाश नौटियाल, विक्रम असवाल, रुकम लाल राही, हर्ष लाल, किशन रावत, सत्यप्रसाद जोशी, महावीर प्रसाद सेमवाल, लाखी राम शर्मा, उतम चंद, मनमोहन डिमरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...