ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...
घनसाली:-
भिलंगना ब्लाक की हिन्दाव पट्टी के सरपोली गांव में मध्य रात्रि को घर के अंदर रखे रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में पूरा मकान व उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। प्रभावित परिवार के चार लोगों ने घर से बाहर निकलकर किसी तरह जान बचाई। घटना के बाद प्रशाशन ने मौके पर जाकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।जानकारी के अनुसार सरपोली गाँव की भगवान देई देवी पत्नी स्व जसवीर सिंह राणा ने टिनशेड से निर्मित दोमंजिला मकान के ऊपरी कमरे में गैस से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे।तथा भागदेई देवी अपने तीन बच्चो के साथ पास के कमरे में सो रखी थी ।रात करीब दो वजे अचानक धामाका हुआ जिसके बाद पूरे मकान में आग लग गई।
घटना पर परिवार के सभी लोग बाहर भागे तथा शोर मचाया। जिसके बाद आस - पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने घटनास्थल के पास से गुजर रही पाइप लाइन तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तबतक पूरा घर व उसमें रखे बिस्तर, अनाज, बर्तन, कपड़े कागजात सहित सबकुछ स्वाहा हो चुका था। वही पीड़ित ने बताया कि घर में 60 हजार रुपए की नगदी और 2 तोला से अधिक सोना भी आग की भेंट चढ़ गए। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह व ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता मौके पर पहुंचे और तहसील प्रशासन को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। जिसके बाद प्रभारी तहसीलदार महेशा शाह टीम के साथ गाँव मे पहुंचे व क्षति का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घनाता ने कहा कि प्रभावित महिला विधवा है जिसके तीन नाबालिक बच्चे है। उन्होंने प्रशाशन से प्रभावित परिवार को भवन निर्माण के साथ ही घरेलू सामान की क्षतिपूर्ति देने की मांग की।
नई टिहरी:- उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर 24 शिकायत/अनुरोध पत्र प्राप्त हुये जिनको आवश्यक निर्देश/कार्यवाही हेतु सम्बन्ध...