Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri Garhwal: राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( NAAC) के दौरे को लेकर महाविद्यालय परिवार और पूर्व छात्र संघ पदाधिकारियों की बैठक।

19-01-2024 07:17 PM

लम्बगांव, टिहरी:- 

    शुक्रवार को टिहरी जनपद के  फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव के पुरातन छात्र संघ के नेताओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य शिक्षक गणों व महाविद्यालय में कार्यरत महानुभावों की एक बैठक में सम्मिलित होने का अवसर मिला। बैठक में महाविद्यालय लंबगांव में 29 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ( NAAC) की टीम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्राचार्य डॉ योगेश शर्मा जी ने पुरातन छात्र नेताओं के साथ आज एक बैठक रखी, जिसमें महाविद्यालय के बारे में तमाम विषयों पर गंभीरता से चर्चा हुई।

    बैठक का संचालन महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर विपिन कुमार शर्मा ने किया। बैठक में फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के पहले छात्र संघ अध्यक्ष सोहन सिंह रांगड , पूर्व छात्र संघ महासचिव चंद्रशेखर पैन्यूली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान में निवर्तमान अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लंबगांव रोशन रागड़, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निवर्तमान सभासद सौरव रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित रावत ने अपने विचार व्यक्त किए। पुरातन छात्र नेताओं की बैठक के बाद प्राचार्य जी ने सभी पूर्व छात्रों को महाविद्यालय के तमाम नवाचारी कार्यों व नए कक्ष कक्षाओं,प्रयोगशाला को भी दिखाया, प्राचार्य डॉ योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक व कर्मचारी NAAC के दौरे को लेकर उत्साहित भी हैं और काफी आशावादी भी है,इसीलिए सभी लोग NACC के दौरे की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्होंने पुरातन छात्र छात्राओं सहित अभिभावक संघ,सहित क्षेत्र के सभी बुद्धिजीवियों से महाविद्यालय के विकास हेतु सहयोग की अपील की उन्होंने कहा जो भी महानुभाव वो किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो इस महाविद्यालय के विकास हेतु सभी से सहयोग अपेक्षित है ,उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से भी महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान भी किया व कहा कि सभी के सकारात्मक प्रयासों से यह महाविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हैं ,उन्होंने सभी पुरातन छात्र छात्राओं सहित सभी बुद्धिजीवियों से NAAC की टीम के प्रस्तावित दौरे हेतु सहयोग की अपेक्षा भी की। आज की बैठक में डॉक्टर एसके पाण्डेय जी,डॉक्टर भरत सिंह राणा, डॉक्टर आरएल शाह, डॉक्टर शुभम उनियाल, डॉक्टर प्रियंका डिमरी, डॉक्टर तरुण मोहन, डॉक्टर विजय राणा , डॉक्टर अजीत राणा , मयंक आदि उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने टिहरी के अजय कंसवाल को किया सम्मानित। 24-11-2024 08:45 PM

टिहरी:- भाजपा विस्तारक अजय कंसवाल को हरियाणा विधानसभा चुनाव में विस्तारक के रूप में बेहतरीन कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के द्वारा सम्मानित किया गया! हरियाणा मुख्यमंत्री आवास संत क...