Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri news- फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव बनेगा देवभूमि उद्यमिता का केंद्र और युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर।

19-12-2023 08:18 AM

प्रतापनगर टिहरी:-

सशक्त युवा- सशक्त उत्तराखंड एवं मेरा कौशल-मेरी पहचान’ जैसे वाक्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु उत्तराखंड राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत मेरा कौशल-मेरी पहचान जैसी अनेकों महती योजनाओं को सशक्त रूप से सफल बनाने के लिए “भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान” अहमदाबाद, गुजरात के तत्वावधान में 12 दिसम्बर से 17 दिसम्बर 2023, छः दिवसीय फैकल्टी मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ।

केंद्र शुरू करने से पहले दिया प्रशिक्षण

इस योजना के लिए फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविधालय नौघर लम्बगांव टिहरी गढ़वाल के नोडल अधिकारी सहायक प्रधाप्यक डा० तरुण मोहन देवभूमि उद्यमिता योजना ने स्वरोजगार एवम् उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए 12 से 17 दिसंबर तक ईडीआईआई अहमदाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया। डॉ० तरुण मोहन ने बताया कि छात्रों में छिपा कौशल ही उनके विकास एवं इस क्षेत्र के विकास के माध्यम बनेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान उत्तराखण्ड के स्थानीय लोगों, युवाओं और विद्यार्थियों में प्रतिभा व कौशल की खोज करने के तरीकों की जानकारी दी गयी और उत्तराखंड राज्य सरकार भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ मिलकर प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी।

इस महती योजना के अन्तर्गत शिक्षित युवकों को स्वरोजगार एवं उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है । साथ ही स्टार्टअप आइडिया, समस्या का चुनाव, वैल्यू, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड के उत्पाद, पर्यटन आदि में संभावनाओ के संदर्भ में तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रभावीकरण के विषय में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छ: दिवसीय प्रशिक्षण में अनेक विद्वानो ने अपने व्याख्यानो से सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, के निदेशक प्रो० सुनील शुक्ला, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० अमित द्विवेदी व संस्थान के डॉ० सुमित कुमार, डॉ० निमिता पांडे द्वारा उद्यमिता एवम् स्टार्टअप के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों तथा छात्रों में किस प्रकार उद्यमशीलता का विकास करेंगे, इस पर गंभीर चिंतन-मंथन करते हुए विस्तार से चर्चा की।

डॉ० तरुण मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण और अति महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें छात्र-छात्राओं को उद्यमशील बनाने हेतु  40 बूट केम्प्स का आयोजन किया जायेगा, प्रत्येक बूट कैंप में 250 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की वृहद् योजना है. जिसके लिए महाविद्यालयों में उद्यमिता शोध केंद्रों की स्थापना होगी। इसके लिए महाविद्यालय में देवभूमि डेसबोर्ड पर जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इस योजना के तहत महाविद्यालयो के साथ -साथ अन्य स्थानीय युवाओं को भी प्रशक्षित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा "उद्यमिता योजना से उत्तराखंड के युवाओं को बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है" यह सरकार की लोक कल्याण को लेकर महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का स्वागत किया जाना चाहिए।


ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग
टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की प्रगति की हुई समीक्षा, लॉन्च हुआ ईको फ्रेंडली यूज बैग 07-11-2025 07:07 AM

नई टिहरी। जिला सभागार, नई टिहरी में गुरुवार को टिहरी गढ़वाल सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार की विभिन...