Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी पुलिस की बड़ी कामयाबी - 60 लाख की स्मैक बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम को ₹10 हजार का पुरस्कार।

12-10-2025 09:09 AM

टिहरी गढ़वाल:- 

    “ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान” के तहत टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मुनि की रेती पुलिस ने शुक्रवार रात जानकीपुल–आस्था पथ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ा, जिसके पास से 201 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹60 लाख आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी योगेश कुमार मित्तल उर्फ योगेश गुप्ता (49 वर्ष), निवासी लक्ष्मी विहार, रुड़की (हरिद्वार) ने पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक शहजाद अली, निवासी लंढौरा, हरिद्वार से लेकर आया था और अधिक कीमत पर बेचने की फिराक में था।

थाना मुनि की रेती में आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस सराहनीय कार्रवाई के लिए एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल ने पुलिस टीम को ₹10,000/- का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी और सख्ती से जारी रहेगा।

    पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व
Tehri: घनसाली की बेटी प्रिया रावत का राष्ट्रीय स्तर पर चयन, अंडर-17 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में करेगी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व 09-11-2025 10:17 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल।घनसाली क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण—भिलंग तहसील के ग्राम बजींगा (छेली) निवासी प्रिया रावत, पुत्री रणजीत सिंह रावत, का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। प्रिया वर्तमान ...