Tehri news: "सरकार जनता के द्वार" 6 दिवसीय जनपद भ्रमण पर विशेष क्रियान्वयन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा।
19-04-2023 09:29 PM
टिहरी:-
संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, उत्तराखण्ड शासन, अपने 6 दिवसिया जनपद टिहरी के भ्रमण पर हैं। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल पहुंचे संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी ने सोमवार देर संय तक सरकार जनता के द्वारा, कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पांगर, कुटठा एवं पिपली में सरकार की जन कल्याण योजनाओं को बारे में ग्रामीणों से सीधे संवाद किया गया तथा धरातलीय स्थिति की जानकारी ली गयी । गाँव से जुडे रेखीय विभाग जिसमे कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मतस्य पालन सहकारिता, ग्राम्य विकास विभाग, उद्यान, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग जल जीवन निशन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभागों के द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी । जिस पर कार्याधिकारी ने खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर उन्होने उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार करें तथा इन योजनाओं का लाभ आम जन को मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु तत्काल संबंधित विभागों को लिखित रूप से समाधान हेतू शिकायत करें। बता दें कि विशेष कार्याधिकारी 22 अप्रैल तक इसी प्रकार से जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामों में भ्रमण करेंगे, जिसके अंतर्गत आज वे वि०ख प्रताप नगर के ग्राम सौड़ (भदूरा पट्टी), धारकोट, काण्डा (रैका पट्टी) में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी संजीव कुमार शर्मा जी ने कार्यक्रम में शिरकत की व ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना व सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। भदुरा पट्टी के ग्राम पंचायत सौड़ में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने शिरकत की।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री शाकिर हुसैन ने कहा कि प्रत्येक गांव का विकास उनका लक्ष्य है व सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगो को जरूर उठाना चाहिए।इस अवसर पर तहसीलदार प्रतापनगर श्री पी एस गुन सोला जी ने कहा कि तहसील प्रशासन हर पल लोगो की सहायता में कार्य करता है।इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन लिखवार गांव प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कु प्रियंका ने किया। इस दौरान पशुपालन विभाग से डॉक्टर ओम् प्रकाश व सुरेन्द्र पाल ने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।बाल विकास विभाग से संबंधित विषयों की जानकारी संगीता रतूड़ी ने दी।कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में अखिल सैनी ने जानकारी दी।उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में सुनील कुमार ने बताया।खाद्य आपूर्ति विभाग के बारे में FGI नरेश चौहान ने बताया।वन क्षेत्राधिकारी मुकेश रतूड़ी ने वन विभाग के बारे में बताया । जल संस्थान के अभिषेक शाह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।ग्राम्य विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के बारे में डीपीओ मुकेश सेमवाल, ado पंचायत नंदराम कश्यप,सूर्या पंवार,जयप्रकाश शाह ने बताया। एनआरएलएम के बारे में सचिन खंडूड़ी ने जानकारी दी।इस दौरान स्वास्थ्य विभाग,विद्युत विभाग,लोनिवि आदि के कर्मचारी भी मौजूद थे। सौड़ में कार्यक्रम के समापन के बाद एक निजी होटल में दोपहर भोज करने के बाद कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के ओएसडी श्री संजीव शर्मा,बी डी ओ शाकिर हुसैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी रौलाकोत व कांडा में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए निकले। सौड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रवीण व्यास, उदय पैन्यूली, त्रिलोक सिंह रावत, मुरारी सिंह सजवान, मातबर सिंह पंवार, सुरेन्द्र नौटियाल, रोशन नाथ, शिवराज रमोला, गणेश प्रसाद रतूड़ी, बिहारी लाल, प्रकाश व्यास, पूजा देवी, गगा देवी, राम चन्द्र देवी, विपुल व्यास, सुरेश रावत, जितार सिंह, पूर्णा देवी, रिजू देवी, भारती देवी ,हर्ष मणि व्यास, पुष्पा देवी, प्रदीप व्यास, शूरवीर सिंह रावत, विनीत, विवेक , आदर्श, वीरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।