Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Uttarakashi: पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने संभाला प्रचार प्रसार का मोर्चा।

31-03-2024 06:09 PM

उत्तरकाशी 

संजय रतूड़ी- टिहरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में आज गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रचार प्रसार का मोर्चा संभाला। 

आज उनके नेतृत्व मे भाजपा प्रचारकों की टोली ने वरुणाघाटी क्षेत्र के ऊपरीकोट, भराणगांव, निसमोर, ज्ञाणजा, साल्ड आदि गांवों मे जनसम्पर्क, बैठकें व प्रचार प्रसार कर भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की। 

इस दौरान पूर्व विधायक का अपने ग्रह क्षेत्र वरुणाघाटी मे स्थानीय ग्रामीणों ने स्वागत कर उनके फैसले का समर्थन किया। पूर्व विधायक ने सर्वप्रथम समेश्वर देवता के दर्शन कर सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन व उत्तराखंड के प्रति उनके विशेष लगाव से प्रेरित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे हर गांव जाकर अपने लोगों को समय के अनुसार मोदी जी के विजन के साथ जुड़ने का आह्वान करेंगे। 

इस दौरान उनके अनेकों समर्थकों ने भाजपा मे विश्वास व्यक्त कर पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण की। उन्होंने ग्रामीणों से मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनाने के लिए समर्थन मांगा। 


इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महावीर नेगी, नगरपालिका के निवर्तमान सभाषद देवराज बिष्ट, बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, मनोज शाह, विजय उनियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, प्रधान बसूंगा योगेंद्र बिष्ट, प्रधान साल्ड संजू नेगी, क्षेत्र पंचायत निसमोर सुरजीत बिष्ट, पूर्व प्रधान उपरीकोट चतर सिंह चौहान, संतोष कुमार, भजन सिंह, मनोज कुमार, महावीर नेगी, कुशाल राणा, भगवान चंद, आदि मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज।
Tehri: मंगशीर बग्वाल की तैयारियों में जुटे ग्रामीण, सज गया बाबा का दरबार क्षेत्र में तीन दिनों तक मनेगा बलिराज। 23-11-2024 08:26 AM

घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...