Uttarkashi: विधानसभा विस्तारक अजय कंसवाल के नेतृत्व में निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने दिया बीजेपी को समर्थन।
04-04-2024 07:55 PM
उत्तरकाशी:-
ओंकार/पंकज भट्ट: उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री विधान से आज निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने भाजपा के संगठन विस्तारक अजय कन्सवाल की उपस्थिति में अपना समर्थन टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्यासी माला राज्य लक्ष्मी को दे दिया है । समर्थको सहित माला राज्य लक्ष्मी को दिए गए इस समर्थन से कांग्रेस सहित बाबी पंवार के खेमे में भी हलचल मच गई है।
विधायक संजय डोभाल ने प्रेस वार्ता आयोजित करके कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार राष्ट्रवाद और विकास की जननी है मोदी ने यमुनोत्री विधान सभा के अंतर्गत यमुनोत्री धाम के लिए रोपवे और आल वेदर रोड जेसी परियोजना को दिया है और आगे भी इस परियोजना का लाभ जनता को मिलेगा। साथ ही उत्तराखंड की मौजूदा पुष्कर धामी की सरकार यमुनोत्री विधान सभा के विकास में सहयोग कर रही है इसलिए डबल इंगजन की सरकार को विकास के नाम पर मजबूत करना जरूरी होगा।
संजय डोभाल ने अपने समर्थकों से अपील की है कि मोदी को मजबूत बनाने के लिए सभी टेहरी प्रत्यासी रानी के पक्ष में मतदान और चुनाव प्रचार करें।
वही भाजपा संगठन के विस्तारक अजय कंसवाल ने भी मीडिया से मुखातिव होकर विधायक संजय डोभाल की समझ और निर्णय का स्वागत किया और कहा कि भाजपा अपने नारे चार सो पार पर कायम है और उसी दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है आगर बात करे टिहरी संसदीय क्षेत्र की तो इस बार रानी चार लाख वोटों का लिए देंगी।
वही भाजपा चुनाव कार्यालय में पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक संजय डोभाल के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि संजय डोभाल ने सही फैसला लिया है और ये भाजपा प्रत्यासी को मजबूती प्रदान करेंगे वर्तमान में यमुनोत्री विधान सभा से मतदाताओं के रुझान के बारे में कहा कि जन जन मोदी को मजबूत करने की ठान चुका है और इस बार हमारा प्रत्यासी रिकार्ड मतों से जीतेगा।