Uttarkashi: पार्किंग के टेंडर निकाले जाने पर जानकी चट्टी के नारायण पुरी में ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
12-05-2024 06:32 AM
उत्तरकाशी:-
संजय रतूड़ी - पिछले 23 वर्षो से यमुनोत्री धाम के अहम पड़ाव जानकी चट्टी में नारायण पुरी बीफ ग्राम पंचायत के लोगों द्वारा संचालित बस पार्किंग का जिला विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर निकाले जाने से नाराज नारायण पुरी के ग्रामीणों ने शनिवार से स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की मूर्ति के पास पार्किंग में ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है की चार धाम यात्रा के तहत प्रथम धाम यमुनोत्री की सुगम यात्रा प्रशासन द्वारा बनाए जाने को लेकर चकबंदी प्रणेता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावत की पहल पर सभी ग्रामीणों ने अपने गोचर, पनघट आदि का समतलीकरण करके वर्ष 2000 में बस पहुंचने पर पार्किंग का निर्माण किया, वर्ष 2000 से लगातार 23 वर्षों तक ग्रामीण समिति बनाकर पार्किंग का संचालन करते थे, जिससे हुई आमदनी को गांव के कार्य में खर्च किया जाता था लेकिन अचानक से जिला विकास प्राधिकरण द्वारा इस पार्किंग का टेंडर निकालकर ग्रामीणों की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है ग्रामीण चैन सिंह, गजेंद्र सिंह और जगत सिंह का कहना है कि प्रशासन लगातार साजिश के तहत ग्रामीणों की इस पहल का जो कि पिछले 23 वर्ष से लगातार चली आ रही है का तिरस्कार कर रहा है, जिसको लेकर सभी ग्रामीण क्रमिक धरने पर बैठ गए हैं और उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की टेंडर निरस्त नहीं हो जाता ।
वही पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने बताया कि वर्ष 2008, 2009 में उन्होंने भी इस पार्किंग का सुदृढ़ीकरण करने के लिए बजट लाया था आज प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के साथ छलावा करना उचित नहीं है जनभावना सर्वोपरी हैं। उपजिलाधिकारी मुकेश रमोला ने बताया की ग्रामीणों से बात की जा रही है जिला विकास प्राधिकरण द्वारा पार्किंग के लिए टेंडर निकाला गया है ।