Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

मजदूर दिवस: बिना मजदूरों के कुछ भी संभव नहीं- चंद्रशेखर

01-05-2024 06:47 AM

अपनी कर्मशीलता,मेहनत,और कठिन परिश्रम से देश दुनिया में नए निर्माण में जुटे सभी मजदूर भाई बहनों को मजदूर दिवस या मई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, अमेरिका में 1886 और भारत में 1923 से प्रारम्भ मजदूर दिवस आज के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है ,देश दुनिया में कोई भी निर्माण कार्य हो बिना मजदूरों के कभी भी नही हो सकता है,कोई भी उद्योग हो या सरकार का कोई भी निर्माण कार्य बिना मजदूरों के मेहनत के बिना कभी भी सम्पन या शुरू नही हो सकते हैं, मेरी नजर में मजदूर सिर्फ पत्थर फोड़ने ही वाले नही है मैं हर उस व्यक्ति को मजदूर मानता हूँ जो दिन भर बड़े सेठों, लालाओं,मालिकों के नीचे काम करते हैं, पत्थर फोड़ने वाले मजदूर तो कम से कम दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद अपने परिवार के पास तो चले जाता है,और अपने कठिन शारीरिक कार्य के कारण स्वस्थ रहता है लेकिन एसी कमरों और शूट पहने ,टाई लटकाए,जींस टी शर्ट और चमचमाते जूते पहने मजदूर बन्द कमरों में सर सर कहते या मैंम मैंम कहते हुए देखे जा सकते है,भले ही वो लोग बड़ी कम्पनी का नाम देकर लोगों के सामने कहे कि आराम की नौकरी है लेकिन मानसिक रूप से थकाने वाली इस तरह की बन्द कमरों में बैठकर किये जाने वाली मजदूरी लोगों को तरह तरह की बीमारियों से भी जूझना होता है,कोई शूगर का मरीज,कोई बीपी का मरीज,कोई मोटापे से परेशान,किसी की नजर कमजोर,किसी के पैर तो कोई घंटो एक जगह पर बैठने से पीठ दर्द से परेशान,कोई हार्ट,या किडनी जैसी गम्भीर बीमारी से परेशान,लेकिन इन कोट पैंट टाई वालों को लगता है कि मालिक के वे बेहद खास है और पूरी कम्पनी सिर्फ उन्ही के कारण चल रही है,जबकि सच्चाई कुछ और ही होती है,बड़े बड़े बनियों के सर्वाधिक शोषण के शिकार यही एसी कमरों में बैठे लोग होते हैं, मजदूरों से 8 घण्टे से अधिक काम न कराने वाले नियम,मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाले नियम,उनको समय समय पर चिकित्सा की जाँच,उनके परिवार से मिलने वाले समय में कटौती करना, छुट्टी में कटौती करना,समय पर छुट्टी न देना आदि सभी बातों का उल्लंघन सबसे पहले इन्ही शूट,टाई पहने,एसी कमरों में बैठे मजदूरों के साथ होता है,मालिक को कभी भी ये नही भूलना चाहिए कि यदि उनका कारोबार सही और सफल तरीके से चल रहा है तो इसके पीछे उनके मजदूरों की कठिन मेहनत और ईमानदारी लिखी है,मजदूर दिवस पर एक मजदूर होने के नाते यही कहूंगा कि सभी बड़े कारोबारी लोगों को भगवान सद्बुद्धि दे कि वे अपने मजदूरों का ख्याल रखे उनके हितों की रक्षा करें,8 घण्टे से अधिक उन्हें कोल्हू के बैल की तरह न जोते,समय पर छुटी और मजदूरी,तन्खाह देते रहें,सभी मजदूर भाइयों से निवेदन कि शोषण के खिलाफ जरूर अपने साथी का साथ दे,अपनी यूनियनों का साथ दे,याद रखे मालिक हमेशा,मालिक होता है,खुद को इस गलतफहमी में न रखे कि मैं मालिक का बेहद करीबी हूँ,बल्कि अपने मजदूर साथियों पर हो रहे अत्याचार और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाएं ,ईश्वर सभी मजदूरों को शक्ति दे और सभी की रक्षा करें, हर मजदूर आरोग्य रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करें और दुनिया मे अपनी कर्मठता के बूते नए नए निर्माणों को करते रहें ,पुनः मई दिवस,अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभी मजदूर भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं,अपना ख्याल रखें क्योंकि हर निर्माण की नींव आपके कुशल हाथों से ही शुरू होती है,अपने हकों के लिए लड़ना भी सीखे,अपना शोषण न होने दे,शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद कीजिये, हर निर्माण कार्य में समर्पित,संगठित,असंगठित सभी क्षेत्रों के मजदूरों को आज अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बहुत बहुत बधाई।

चन्द्रशेखर पैन्यूली

ग्राम प्रधान लिखवार गांव


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...