ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
प्रताप नगर, घनसाली:
विधान सभा क्षेत्र प्रताप नगर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम नेगी के समर्थन में कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जन सभा कर बीजेपी सरकार के पांच साल के कार्य को निराशा जनक बता कर वर्तमान सरकार को महंगाई के मुद्दे घेरा है ।
मंगवार को पट्टी मंदार के सेमंटीधार में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में मात्र मंगाई बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विधायक ने प्रताप नगर की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है। पूरी विधान सभा में विकास का एक भी पत्थर भी लगा है। लोग पाच वर्ष के विकास को आज टॉर्च लेकर ढूंढने में लगे है लेकिन विकास दुर दुर तक नहीं दिख रहा है। विधायक पिछले पांच वर्षो से लापता रहे है। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार प्रताप नगर क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी का दर्जा नहीं दिला पाए है। कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को कोई रोजगार नहीं मिल पाया है। काग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 2017 में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ओबीसी में 10% की बढ़ोतरी करने का वादा किया था लेकिन वह आज तक नहीं हो पाया है। जिस से प्रताप नगर क्षेत्र की जनता अपने कि ठगा महसूस कर रही है। विधायक प्रत्याशी विक्रम नेगी ने कहा कि वर्तमान विधायक छेत्र में जन समस्याओं को सुनने के बजाय देहरादून में कुंडली मार कर बैठे रहें लोगो की कोई सुध नहीं ली है बीजेपी आज भी मोदी के नाम पर वोट मांगने की बात कर रही है लेकिन इस बार यह संभव नहीं है, वहीं गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर प्रतापनगर की जनता कांग्रेस का विधायक जिताकर भेजती है तो विक्रम सिंह नेगी को सरकार में मंत्री बनाया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोग परिवर्तन चाहते है।इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा,विजय पाल रावत, रतन सिंह रावत,प्रदीप रमोला,यकुब सिद्दीकी,अतर सिंह,सूरत सिंह,भगवती प्रसाद नौटियाल,त्रिलोक सिंह, किशोरी लाल आदि मौजूद थे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...