Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

15 मिनट होना चाहिए एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम - डॉ धन सिंह रावत

27-05-2022 02:58 AM

विनीत कंसवाल, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम और सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने गुरुवार को जिला सभागार उत्तरकाशी में यात्रा से जुड़े अधिकारियों की अहम बैठक ली । 

      जिले के दोनों धाम श्री यमुनोत्री व श्री गंगोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए चारधाम यात्रा मार्ग,सीएचसी,पीएचसी, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाई,ऑक्सीजन सिलेंडर,एम्बुलेंस,108 की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा की एम्बुलेंस व 108 का रिस्पांस टाईम कम होना चाहिए। ताकि मरीज को समय से उपचार मिल सकें। उन्होंने एम्बुलेंस को हर 5 किमी के अंतराल में तैनात करने के निर्देश सीएमओ को दिए। तथा एम्बुलेंस का रिस्पांस टाइम 15 मिनट और 108 का रिस्पांस टाइम 20 मिनट करने के निर्देश दिए। यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑक्सीजन की समस्या न हो इस हेतु हर पांच सौ मीटर के दायरे में पोर्टबल ऑक्सीजन सिलेंडर रखने को कहा। इस हेतु जिन लोगों को कोविडकाल में नियुक्त किया गया था उनकी सेवा पुनः ली जाय। इसके अतिरिक्त पीआरडी के माध्यम से भी दक्ष कार्मिकों की तैनाती की जाय। केबिनेट मंत्री ने चारधाम यात्रा को देखते हुए दवाइयां का स्टॉक 10 प्रतिशत अतिरिक्त रखने को कहा। दोनों धाम में एक स्थान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो ई हेतु हर पड़ाव में तीर्थ यात्रियों के रुकने का प्लान बनाने के निर्देश एसपी को दिए। दोनों धाम एवं यात्रा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अथिति देवो भव: के ध्येय को लेकर चल रही है। धामों में तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी आदि सुविधाओं को लेकर कोई दिक्कत न हो इस हेतु स्थानीय स्तर पर हर सम्भव बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किए जाए।


            सीएमओ डॉ केएस चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में चारधाम यात्रा मार्ग में चिकित्सा सुविधाओं के सम्बन्ध में यमुनोत्री धाम मार्ग में डामटा बैरीयर के पास चिकित्सा अधिकारी / फार्मासिस्ट द्वारा यात्रियों की नियमित स्क्रीनिंग की जा रही है। सीएचसी नौगांव में 08 चिकित्सक एवं पैरामैडिकल स्टाफ तैनात है।सीएचसी बड़कोट में 4 चिकित्सक एवं पैरामैडिकल स्टाफ एवं 4 बैड का आई० सी० यू० स्थापित है।पीएचसी खरादी में 01 चिकित्सक एवं 01 फार्मासिस्ट तैनात है। प्रा० स्वा० केन्द्र राना चट्टी में 01 चिकित्सक एवं 01 फार्मासिस्ट एवं 01 वार्डवाय तैनात है साथ ही रानाचटटी में अस्थाई औषधि एवं आक्सीजन स्टोर भी बनाया गया है। एमआरपी जानकी चटटी में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। जहां फिजिशयन 03 चिकित्सा अधिकारी 2,फार्मासिस्ट 1, स्टाफनर्स 1, वार्डव्याय 1, सफाई कर्मी तैनात है। एमआरपी में आवश्यक जीवन रक्षक औषधि, पर्याप्त आक्सीजन, ईसीजी मशीन, डीफिबरीलेटर एवं आक्सीजन कन्सनटेटर उपलब्ध है। बैम्बोहट जानकी चटटी में दो शिफ्ट में प्रातः 6 बजे से सांय 04 बजे तक 01 चिकित्सक एवं 3 पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा स्कीनिगं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। एमआरपी जानकी चट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग में प्रत्येक 700 मी ० की दूरी पर 06 एफएमआर आवश्यक जीवन रक्षक औषधी एवं प्रोटेवल आक्सीजन सिलेन्डर के साथ तैनात हैं साथ ही वैकल्पिक मार्ग पर 1 एमआरपी स्थापित है जहां पर 1 चिकित्सक एवं आयुष फार्मासिस्ट मैडिकल परीक्षण कर रहें है। साथ ही दो किमी वैकल्पिक मार्ग में 2 अतिरिक्त एफएमआर तैनात किये गए हैं। यमुनोत्री धाम में स्थापित एमआरपी में 1 चिकित्सक,1 फार्मासिस्ट एवं 01 स्टाफनर्स तैनात हैं। एमआरपी में आवश्यक जीवन रक्षक दवाई एवं पर्याप्त आक्सीजन की मात्रा उपलब्ध है।

         उधर गंगोत्री धाम मार्ग में पड़ने वाले स्वास्थ्य इकाई ब्रहमखाल, कल्याणी , डुण्डा, सीएचसी चिन्यालीसौड,पीएचसी नैताला,मनेरी, भटवाडी, गंगनानी में चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ मेडिकल स्टाफ तैनात है । हीना में रजिस्टेशन स्थल पर दो शिफ्ट में 2 चिकित्सक 2 फार्मासिस्ट एवं 3 स्टाफनर्सो द्वारा यात्रीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। पीएचसी हर्षिल में 2 चिकित्सा अधिकारी,1 फार्मासिस्ट ,1 वार्डव्याय तैनात हैं साथ ही पीएचसी हर्षिल में 3 बैड का आईसीयू क्रियाशील है। पीएचसी गंगोत्री में 3 चिकित्सा अधिकारी,3 फार्मासिस्ट,2 वार्डव्याय,1 सफाई कर्मी तैनात है ।आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गंगोत्री मन्दिर परिसर में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा यात्रीयों का स्कीनिगं एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गंगोत्री से गोमुख पैदल मार्ग में 3 एफएमआर आवश्यक जीवन रक्षक औषधि एवं प्रोटेवल आक्सीजन सिलेन्डर के साथ तैनात हैं। दोनों धाम में 15 एम्बुलेंस व पंद्रह 108 तैनात किए गए है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...