Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

वन्य जीव व जीवों के अंगों की तस्करी पर नियंत्रण, पुलिस टीम को SP उत्तरकाशी द्वारा दिया गया 5 हज़ार का पुरस्कार।

18-02-2024 07:22 AM

उत्तरकाशी:- 

    पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अभिनव कुमार द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को राज्य में मानव सम्बन्धी अपराधों के साथ-साथ वन्य जीव व जीवों के अंगों की तस्करी को गम्भीरता से लेते हुुए उसके नियंत्रण व प्रभावी रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी द्वारा जनपद में वन्य जीव एवं जीवों के अंगों की तस्करी के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुुए तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत जनपद में पुलिस व एसओजी की टीमें संदिग्ध तत्वों, तस्करों, माफियाओं को चिन्हित कर उन पर लगातार कार्रवाई कर रही है। एसओजी उत्तरकाशी द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए एक सटीक जानकारी जुटायी गई। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल व्यूरो दिल्ली (WCCB) की एक संयुक्त टीम गठित की गई। टीम द्वारा गत दिवस देर रात्रि को जाल बुनते हुुए थाना पुरोला क्षेत्र से देहरादून- नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरड़ाखड्ड के पास से वरुण उर्फ लक्की नामक तस्कर को लैपर्ड की खाल की तस्करी करते हुुए गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 02 खालें बरामद हुई हैं। पुलिस द्वारा वन्य जीव की खाल की तस्दीक हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

    गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वरुण के विरुद्ध थाना पुरोला पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    अभियुक्त उक्त खालों को रिखनाड़ लाखामण्डल के जंगलों से लाकर तराई के एरिया में उच्च दामों पर बेचने के लिये ले जा रहा था, जिसको एसओजी व पुलिस की टीम ने देर रात्रि को दबोच लिया।

    पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ प्रशान्त कुमार द्वारा बताया गया कि एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से इसकी निगरानी कर रही थी, जिसमें कल रात को टीम को तस्कर वरुण (लक्की ) को पकडने में कामयाबी हाथ लगी है, लैपर्ड/गुलदार वन्य जीव की दुर्लब होने वाली प्रजातियों मे एक है, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 मे इसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्राप्त वन्य जीव प्रजातियों में रखा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त- वरुण उर्फ लक्की पुत्र बलराम निवासी नाड़ा लाखामण्डल देहरादून, उम्र- 29 वर्ष।

बरामद माल- 2 खाल (लेपर्ड की)


ताजा खबरें (Latest News)

बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर
बेलेश्वर सीएचसी में लगा स्वास्थ्य शिविर, 400 से अधिक मरीजों को मिला उपचार, हर महीने के प्रथम गुरुवार को लगेगा नियमित शिविर 07-11-2025 06:54 AM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेलेश्वर में आयोजित एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज...