Chamoli: चोपता गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 110 लोगों ने उठाए लाभ।
06-05-2024 07:48 PM
ग्राम प्रधान पृथ्वी नेगी एडवोकेट द्वारा लगाया गया कैंप।
रिपोर्ट- नवीन नेगी
नारायणबगड़ ,चमोली-विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम पंचायत चोपता में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का संयोजक ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह नेगी द्वारा लगाया गया कैंप में मैक्स अस्पताल की टीम मौजूद रही। चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां भी वितरण की गई।
ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह नेगी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। गाँव में अस्पताल दूर होने से ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाता है।