Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Rishikesh श्यामपुर खदरी में विशालकाय अवारा सांड का खौफ, ग्रामीण भयभीत।

29-01-2024 09:11 PM

 रिपोर्ट- नवीन नेगी

ऋषिकेश 

 न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के चौपडा फार्म में एक विशालकाय आवारा सांड ने इन दिनों क्षेत्र में आतंक मचा रखा है।

 खदरी के चोपड़ा फार्म में विगत दिनों से  सांड की आमद बनी हुई हैं जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। सांड ने दर्जनों किसानों की गेहूं की फसल को चपट कर नुकसान पहुंचाया है, सांड ने बीती रात स्थानीय निवासी आनंद चौहान को घायल भी किया ।खदरी में आवारा पशुओं की पहले से भरमार है और अब इसमें सांड ने खौफ से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

 क्षेत्र में आवारा सांड दिनभर सड़कों पर आतंक कायम रहता है और लोगों को कई तरह की परेशानी का समाना करना पड़ता है। समाजसेवी विनोद चौहान ने बताया आवारा  सांड ने क्षेत्र में उत्पाद मचा रखा है, ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत  के बाद सांड को चारदीवार के अंदर कैदा करा, किसानों को रातभर खेत की रखवाली कर रहे हैं ।उत्तराखण्ड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने क्षेत्र  की समस्य को तहसीलदार, वन विभाग व नगर निगम को लिखत में सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है सांड अक्सर सड़क किनारे और लोगों के घरों के बाहर लगे दो पहिया वाहनों पर फांद जाता है,इससे कई दो पहिया वाहनों को क्षति होती है। वहीं आम लोगों को सांड के चपेट में आने का डर बना रहता है, ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील कि जल्द से जल्द सांड को पकड़ा जाए, जिससे क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से बचें।

मौक पर समाजसेवी विनोद चौहान,  कुलानद भट्ट, जीत राम भट्ट, अनूप रावत, वार्ड  मेहर लक्ष्मण राण, राजेन्द्र चौहान, नवीन नेगी आदि रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...